Close

भारत में पहले किसे मिलेगी कोरोना वैक्सीन ? स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया

नई दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक करोड़ के पार पहुंच गई है. इस बीच सरकार ने वैक्सीन का इंतजार कर रहे लोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने बताया है कि देश में जनवरी से कोरोना की पहली वैक्सीन दी जाएगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया था कि देश में जनवरी से कोरोना का टीकाकरण शुरू हो सकता है. अब स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने यह भी बता दिया है कि देश में सबसे पहले कोरोना वैक्सीन किसे मिलेगी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि देश में जिन 30 करोड़ लोगों को सबसे पहले कोरोना वैक्सीन दी जाएगी, उनमें एक करोड़ स्वास्थ्य कर्मी, दो करोड़ frontline workers, 50 साल से ज्यादा उम्र के 26 करोड़ लोग और 50 साल से कम उम्र के करीब एक करोड़ लोग हैं जिनको कोई ​बीमारी है.

देश में बीते एक दिन में कोरोना संक्रमण के 24,337 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,00,55,560 हो गई है. हालांकि, इनमें 96 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी बुलेटिन के मुताबिक, देश में बीते एक दिन में कोरोना से 333 और लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,45,810 हो गई.

scroll to top