Close

इस हफ्ते लगातार तीन दिन बैंक रहेंगे बंद, फौरन निपटा लें जरूरी काम

नई दिल्ली : अगर आप इस हफ्ते बैंक के काम निपटाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप गुरुवार से पहले ही अपने सभी काम पूरे कर लें क्योंकि इस सप्ताह तीन दिन बैंक बंद रहेंगे. इस सप्ताह 25 तारीख शुक्रवार को क्रिसमस का त्यौहार है इस कारण शुक्रवार को राष्ट्रीय अवकाश रहेगा और बैंकों में भी छुट्टी रहेगी.

इस सप्ताह 25 तारीख शुक्रवार को क्रिसमस का त्यौहार है इस कारण शुक्रवार को राष्ट्रीय अवकाश रहेगा और बैंकों में भी छुट्टी रहेगी. 26 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे. वहीं 27 दिसंबर को रविवार होने की वजह से देशभर के बैंक बंद रहेंगे. यानी सप्ताह के तीन दिन 25, 26,और 27 तारीख को बैकों मे हॉलिडे रहेगी. इसलिए गुरुवार से पहले ही अपने सारे बैंक के काम निपटा लें.

हर रविवार को देशभर के बैंक बंद ही रहते हैं. इसके अलावा महीने के दूसरे और चौथ शनिवार को भी बैंकों में कामकाज नही होता है. इसके अलावा राष्ट्रीय अवकाश और अन्य क्षेत्रीय अवकाश पर भी बैंकों मे छुट्टी रहती है.

लगातार तीन दिन देश के तकरीबन सभी जोन के बैंकों में अवकाश रहेगा. इसके बाद 30 दिसंबर, 2020 को यू कियांग नांगबाग के मौके पर शिलांग जोन के बैंको की ब्रांच में छुट्टी रहेगी. 31 दिसंबर 2020 को नए साल की पूर्व संध्या पर आइजॉल जोन के बैंकों में अवकाश रहेगा.

scroll to top