Close

सरायपाली :प्री मैट्रिक आदिवासी छात्रावास के अधीक्षक ने बच्चों को दी गाली ,मारपीट की शिकायत भी

सरायपाली।एक तरफ केंद्र और राज्य सरकारें दूरस्थ अंचल के अनुसूचित जनजाति एवं आदिवासी वर्ग के बच्चों के सुनहरा भविष्य के लिए प्री मैट्रिक पोस्ट मैट्रिक छात्रावास संचालित करके गरीब वर्ग के बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित कर रही है,वहीं दूसरी तरफ छात्रावास अधीक्षक बच्चों के साथ गाली गलौज एवं मारपीट कर रहे हैं। ताजा मामला सरायपाली विकासखंड के अंतर्गत आने वाली प्री मैट्रिक आदिवासी छात्रावास रूढ़ा का है जहां छात्रावास अधीक्षक की अभद्रता सामने आई है

छात्रावास में रहने वाले बच्चों का कहना है कि छात्रावास अधीक्षक हेमचंद पटेल द्वारा बच्चों के साथ अभद्रता पूर्वक गाली गलौज और मारपीट किया जा रहा है और यही नहीं बल्कि छात्रावास अधीक्षक द्वारा शासकीय सामानों को अपने निजी घर में कब्जा कर लिया जाता है और बच्चों को सड़ी गली सब्जियों के बने मध्यान परोसा जाता है और जब भी बच्चे इसका विरोध करते हैं तब अधीक्षक हेमचंद पटेल द्वारा बच्चों के साथ अभद्रता पूर्वक मारपीट और गाली गलौज किया जा रहा है

वही मामले में जिम्मेदार अधिकारी छात्रावास अधीक्षक के ऊपर कार्रवाई की बात कर रहे हैं अब देखना यह होगा कि बच्चों के साथ अभद्रता करने वाले छात्रावास अधीक्षक के ऊपर क्या कार्रवाई होती है.

scroll to top