23-12-2022 को यानी आज दो IPO खुल गए हैं। पहला IPO रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज का है और दूसरा RBM Infracon लिमिटेड का। दोनों IPO 27-12-2022 को बंद होंगे। रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज के ₹388 करोड़ के IPO के लिए मूल्य दायरा ₹94-99 प्रति शेयर तय किया है। इस IPO में ₹60 करोड़ तक के नये शेयर जारी किये जायेंगे। इसके अलावा प्रमोटर डेविड देवसहायम और निजी इक्विटी फर्म एसेंट कैपिटल एडवाइजर्स इंडिया 33,12,5,000 शेयरों की बिक्री पेशकश लेकर आएंगे।
सुला वाइनयार्ड्स के शेयर की 22-12-2022 को लिस्टिंग हुई
अग्रणी शराब विनिर्माता कंपनी सुला वाइनयार्ड्स के शेयर की 22-12-2022 को बाजार में लिस्टिंग हुई और शुरुआत धीमी रही। कंपनी के शेयर IPO के लिए ₹357 के निर्गम मूल्य के मुकाबले NSE पर महज एक प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुए. BSE पर कंपनी का शेयर, निर्गम मूल्य ₹357 से 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ ₹358 पर सूचीबद्ध हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह ₹363.40 के उच्च स्तर और ₹339 के निचले स्तर तक गया। NSE पर कंपनी के शेयर की शुरुआत 1.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ ₹361 पर हुई। पिछले हफ्ते कंपनी के IPO को 2.33 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कारोबार बंद होने पर कंपनी का शेयर BSE पर 7.50% की गिरावट के साथ ₹331.15 पर बंद हुआ।
लैंडमार्क कार्स की लिस्टिंग हो सकती है शेयर बाजारों में
23-12-2022 को वाहन डीलरशिप कारोबार से जुड़ी कंपनी लैंडमार्क कार्स लिमिटेड की लिस्टिंग शेयर बाजारों में हो सकती है। लैंडमार्क कार्स लिमिटेड का IPO 13-12-2022 को खुला था। IPO को 15-12-2022 को अंतिम दिन 3.06 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, IPO के तहत 80,41,805 शेयरों की पेशकश पर 2,46,45,186 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) की श्रेणी में 8.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 1.32 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के खंड को 59 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला। नए निर्गम से प्राप्त आय का उपयोग कर्ज भुगतान और सामान्य कंपनी कार्यों के लिए किया जाएगा।
कंपनी के प्रमोटर डेविड देवसहायम 1.01 करोड़ शेयर बेचेंगे, जबकि एसेंट कैपिटल एडवाइजर्स इंडिया ओएफएस के जरिए 2.3 करोड़ शेयर बेचेगी। IIFL सिक्योरिटीज, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स और यस सिक्योरिटीज प्रारंभिक शेयर बिक्री के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड IPO के लिए रजिस्ट्रार है। कंपनी के शेयरों को 4-1-2023 को प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE में सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।
चेन्नई स्थित कंपनी ने कहा कि नए इश्यू कंपोनेंट से प्राप्त आय का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के साथ-साथ विशेष रूप से निर्मित बख्तरबंद वैन की खरीद के लिए पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं के लिए किया जाएगा।
सेवाएं की पेशकश करती है
गौरतलब है कि 2005 में शुरू की रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड भारत में बैंकों, वित्तीय संस्थानों और संगठित खुदरा और E-COMMERS कंपनियों के लिए खुदरा नकदी प्रबंधन सेवाओं में मार्केट लीडर है। कंपनी इस खंड के तहत अंतिम उपयोगकर्ता से अपने ग्राहकों की ओर से नकदी के संग्रह और वितरण सहित कई सेवाओं की पेशकश करती है।
यह भी पढ़े:-बिग बॉस 16 : नॉमिनेशन के दौरान शालीन भनोट और एमसी स्टैन में जमकर बहस
One Comment
Comments are closed.