बैकुंठपुर। तेंदुए के हमले से आठ साल का बच्चा घायल हो गया जिसके बाद बच्चे को इलाज के लिए जनकपुर अस्पताल पहुंचाया गया.बीते कुछ दिनों में दूसरी बार तेंदुए का हमला गांव में हुआ। इससे ग्रामीणों में दहशत है। क्योंकि इसी महीने तेंदुए के हमले से एक बुजुर्ग महिला की मौत हुई थी। घटना कुंवारपुर के ग्राम छपराटोला है। बच्चे की मां ने बताया कि शाम 5 बजे घर के दरवाजे पर बच्चा अपनी दादी, बहन के साथ मवेशियों को सार में बांधकर अंदर की ओर आ रहे थे और मां मोबाइल पर बात कर रही थी।
उसी समय अचानक तेंदुए ने आठ वर्षीय सुरेश पिता सोमनाथ पर हमला कर जबड़े से गर्दन को पकड़ लिया और भागने लगा। लेकिन बच्चे के चिल्लाने पर परिजन ने देखा कि तेंदुआ बच्चे को मुंह में दबाए दीवार से छलांग लगा रहा था। इसी बीच बच्चा दीवार के अंदर ही गिर गया और तेंदुआ दीवार के दूसरी ओर गिर गया। हल्ला करने पर तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। परिजनों ने एम्बुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद घायल बच्चें को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर इलाज के लिए पहुंचाया गया, जहां उपचार के बाद बच्चे की हाल ठीक बताई जा रही है।
One Comment
Comments are closed.