Close

कोर्ट का अलीबाबा और उसके फाउंडर जैक मा को नोटिस

In cursus leo et enim rhoncus convallis. Aenean id nunc eget elit facilisis ullamcorper vel vel mauris. Quisque non felis mauris. Maecenas rutrum elit ac diam euismod euismod. Nam lacinia, sem vel elementum condimentum, risus ante semper odio.

चीन के अलीबाबा ग्रुप की कंपनी यूसी वेब के एक पूर्व कर्मचारी ने कंपनी पर गलत तरीके से नौकरी से निकालने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। कोर्ट ने अलीबाबा और इसके फाउंडर जैक मा को नोटिस जारी किया है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व कर्मचारी का आरोप है कि सेंसरशिप और फेक न्यूज का विरोध करने पर कंपनी ने उसे नौकरी से निकाला है।

यूसी वेब पर हाल ही में सरकार ने बैन लगाया था

लद्दाख की गलवान घाटी में सीमा विवाद के बाद भारत सरकार ने चीन के 59 ऐप्स पर बैन लगा दिया था। इसमें अलीबाबा ग्रुप की यूसी न्यूज और यूसी ब्राउजर ऐप भी शामिल थे। बैन के अलावा भारत सरकार ने सभी प्रभावित कंपनियों से विदेशी सरकारों के लिए या उनके इशारों पर कंटेंट को सेंसर करने को लेकर भी जवाब मांगा है। इस बैन पर चीन ने विरोध जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top