Close

इन मल्टी कैप फंड्स ने दिया है निवेशकों को शानदार रिटर्न, जानें डिटेल्स

नए साल 2022 का आगाज होने वाला है. और अगर आपने अब तक अपने भविष्य के लिये कोई फाइनैंशियल प्लानिंग नहीं की है तो नए साल से बेहतर समय आपको लिये कोई नहीं हो सकता. नए साल पर बाजार में  Systematic Investment Plan(SIP) के जरिए म्यूचुअल फंड ( Mutual Funds ) में निवेश कर अपने लिये फाइनैंशियल प्लानिंग कर सकते हैं और अपने लिये बहुत सारा पैसा बना सकते हैं.

शेयर बाजार के नई ऊंचाईयों के छूने के कयास लगाये जा रहे हैं और बाजार गिरा भी रहा घरेलू फंड लगातार अपना निवेश बढ़ाते जा रहे हैं. इसलिये बाजार में बहुत ज्यादा करेक्शन की उम्मीद नहीं है. ऐसे में निवेशकों के म्यूचुअल फंड्स के मल्टी कैप फंड्स ( Multi Cap Funds) में निवेश पर बेहतरीन रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है.

आज हम आपको ऐसे ही पांच बेहतरीन  Multi Cap Funds के बारे में बतायेंगे जिन्होंने अब तक अच्छा परफॉर्म किया है और भविष्य में भी बेहतर रिटर्न देने की उम्मीद है. आप Systematic Investment Plan ( SIP ) के जरिए इन फंड्स में निवेश कर सकते हैं और अपना भविष्य संवार सकते हैं.

Multi Cap Funds में क्यों करें निवेश 

लंबी अवधि में छोटे निवेश की बदौलत अगर आप अपने लिये बड़ा एसेट बनाना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड में निवेश से बेहतर विकल्प हो नहीं सकता. कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के चलते शेयर बाजार में भारी उठापटक देखने को मिल रहा है. बाजार कहां तक गिरेगा या कहां तक उठेगा ये कोई भविष्यवाणी नहीं कर सकता है सभी कयास लगा सकते हैं. लेकिन आर्थिक जगत के जानकारों का मानना है भारतीय अर्थव्यवस्था तेज गति से आगे बढ़ेगी तो जाहिर है शेयर बाजार आने वाले वक्त में नई ऊंचाईयों को छू सकता है.

ऐसे में नए साल में आप म्यूचुअल फंड में Systematic Investment Plan (SIP) के जरिए निवेश करना चाहते हैं तो आपको Multi Cap Funds में निवेश करना चाहिये.  Multi Cap Funds सभी स्टॉक्स में करते हैं चाहे वो Large Cap, Mid Cap और Small Cap हो.

हम आपके लिये ऐसे ही पांच बेहतरीन Multi Cap Funds लेकर आए हैं, जिसमें आप Systematic Investment Plan(SIP) के जरिये निवेश कर सकते हैं.

आइए डालते हैं ऐसे पांच Multi Cap Funds पर नजर 

1. Quant Active Fund – Direct Plan 

Quant Active Fund – Direct Plan  बेहतरीन  Multi Cap Funds में से एक है. 2013 में लॉन्च हुए इस फंड ने बीते तीन सालों में निवेशकों को 38.82 फीसदी सलाना औसतन रिटर्न दिया है. और 2013 से फंड लॉन्च होने के बाद से इसने 21.75 फीसदी का औसतन रिटर्न दिया है.

  • 1 साल में Quant Active Fund – Direct Plan  ने 58.47 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • 3 सालों में इस फंड ने 38.82 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • 5 सालों में फंड ने 27.44 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है.
  • 28 दिसंबर को इसका NAV( Net Asset Value) 432.64 रुपये प्रति यूनिट है.

2. Nippon India Multi Cap Fund – Direct Plan

Nippon India Multi Cap Fund – Direct Plan  भी बेहतरीन Multi Cap Funds में से एक माना जाता है. जब से फँड लॉन्च हुआ है तब से इसने 14.67 फीसदी का सलाना औसतन रिटर्न दिया है.

  • 1 साल में Nippon India Multi Cap Fund – Direct Plan ने 48.84 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • 3 सालों में इस फंड ने 15.44 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • 5 सालों में फंड ने 16.93 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है.
  • 28 दिसंबर को इसका NAV( Net Asset Value) 154.06 रुपये प्रति यूनिट है.

3. Invesco India Multicap Fund – Direct Plan 

Invesco India Multicap Fund – Direct Plan   की गिनती भी टॉप Multi Cap Funds में की जाती है. इस फंड ने शुरूआत से ही 19.86  फीसदी का औसतन रिटर्न दिया है.

  • 1 साल में Invesco India Multicap Fund – Direct Plan  ने 42.40 फीसदी का रिट
  • 3 सालों में इस फंड ने 21.78 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • 5 सालों में फंड ने 19.36 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है.
  • 28 दिसंबर को इसका NAV( Net Asset Value) 91.19 रुपये प्रति यूनिट है.

4. ICICI Prudential Multicap Fund – Direct Plan

ICICI Prudential Multicap Fund – Direct Plan की गिनती भी टॉप Multi Cap Funds में की जाती है. इस फंड ने शुरूआत से ही करीब 16.24 फीसदी का रिटर्न दिया है.

  • 1 साल में ICICI Prudential Multicap Fund – Direct Plan ने  37.34 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • 3 सालों में इस फंड ने 17.32  फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • 5 सालों में फंड ने 16.46 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है.
  • 28 दिसंबर को इसका NAV( Net Asset Value) 479.19 रुपये प्रति यूनिट है.

5. Sundaram Equity Fund – Direct Plan

Sundaram Equity Fund – Direct Plan ने भी हाल के वर्षों में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है.

  • 1 साल में  Sundaram Equity Fund – Direct Plan ने 39.73 फीसदी का रिटर्न दिया है
  • 2019  में लॉन्च के बाद से इस फंड ने 26.39 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • 28 दिसंबर को इसका NAV( Net Asset Value) 17.18 रुपये प्रति यूनिट है.

 

 

यह भी पढ़ें- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 30 दिसंबर को करेंगी राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ बजट पूर्व बैठक

One Comment
scroll to top