भारतीय रिजर्व बैंक ने कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ी चुनौती करार दिया है आरबीआई ने आसमान छूती महंगाई को भी चिंताजनक बताया है. आरबीआई ने अपना दूसरा फाइनेंशियल स्टेबिलिटी रिपोर्ट जारी किया है जिसमें यह बातें कही गई हैं.
निजी निवेश और निजी उपभोग बढ़ाने की जरुरत
महंगाई से आरबीआई चिंतित
आरबीआई गवर्नर ने महंगाई को चिंता का बड़ा कारण बताया है. उन्होंने खाद्य और इंधन महंगाई पर नियंत्रण पाने के लिए सप्लाई बढ़ाए जाने पर जोर दिया है. आरबीआई गवर्नर ने माना कि पॉलिसी और रेगुलेटरी सपोर्ट के चलते कोरोना महामारी का असर देश के वित्तीय संस्थानों पर नहीं पड़ा है और उन्होंने उम्मीद जाहिर किया कि बैंकों के मजबूत बैलेंस शीट और ज्यादा कैपिटल नगदी की बदौलत भविष्य में किसी भी बड़े झटके से निपटने में मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें- सर्दियों में दूध में घी डालकर पीने से दर्द हो जाएगा छूमंतर, मिलेंगे ये गजब के फायदे
One Comment
Comments are closed.