हरियाली तीज: पंचांग के अनुसार, हरियाली तीज का व्रत हर साल सावन माह के तृतीया तिथि को रखा जाता है. हरियाली तीज इस साल 11 अगस्त दिन बुधवार को यानी आज पड़ रहा है. यह व्रत बहुत कठिन माना जाता है क्योंकि इस दिन महिलायें निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना करती हैं, तथा अखंड सौभाग्यवती होने तथा संतान प्राप्ति का आशीर्वाद लेती हैं. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था. हरियाली तीज का व्रत नियम पूर्वक व विधि –विधान से करने पर ही इसका फल प्राप्त होता है. इस लिए यह जान लेन जरूरी है कि इस व्रत में क्या करें क्या न करें?
हरियाली तीज को क्या करें?
- इसे हरे रंग की चूड़ियों को पति की लंबी उम्र, सेहत और खुशी व उल्लास का प्रतीक माना जाता है. इस लिए हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाओं को हरे रंग की चूड़ियां पहनना चाहिए.
- हरियाली तीज पर मायके से आई चीजों का उपयोग करने की परंपरा है. इस लिए हरियाली तीज व्रत पूर्व माता-पिता अपनी विवाहित बेटी को साड़ी, 16 श्रृंगार का सामान, मिठाई, फल आदि भेजते हैं. इस लिए महिलाओं को चाहिए कि हरियाली तीज व्रत के दिन पूजा के समय मायके से आये सामान का उपयोग करें.
- हरियाली तीज व्रत पूजा के दौरान व्रत कथा अवश्य सुनना चाहिए. तभी व्रत पूरा माना जाता है.
- हरियाली तीज के दिन माता पार्वती से जु़ड़ी गीत और कथाओं को गाना, पढ़ना व सुनना चाहिए. इससे माता प्रसन्न होती है.
हरियाली तीज व्रत को भूलवश भी ये न करें
- हरियाली तीज के दिन किसी का न तो अपमान करें, और नहीं किसी पर क्रोध कारें.
- व्रती इस दिन लड़ाई-झगड़े से बचें और मन में किसी दूसरे के प्रति किसी भी तरह के नकारात्मक विचार न आने दें.
- हरियाली तीज के दिन अपने जीवन साथी से कोई बात छुपायें नहीं और नहीं झूठ बोलें. कहा जाता है कि ऐसा करने पर पति के ऊपर दुख के बादल मंडराने लगते हैं.
- हरियाली तीज व्रत में काले और सफेद कपड़े बिलकुल भी न पहनें. इससे जीवन में अशुभ होने की आशंका रहती है.
- हरियाली तीज व्रत के दिन कुछ भी ग्रहण न करें. नहीं तो व्रत का पूरा फल नहीं मिलता है.
यह भी पढ़ें- राज्य सरकार ने जारी की लिस्ट, जानिए छत्तीसगढ़ में कौन कहां फहराएगा तिरंगा ?
One Comment
Comments are closed.