Close

इन 5 इक्विटी स्कीम में जिन्होंने किया निवेश उनकी खुल गई किस्मत, पैसा हो गया 100 गुना से अधिक

इक्विटी म्यूचुअल फंड्स निवेशकों को शानदार मुनाफा देने के मामले में किसी से पीछे नहीं है. आज हम आपको 5 ऐसे इक्विटी फंड्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने निवेशकों के पैसे को 100 गुना से भी ज्यादा कर दिया. इन योजनाओं ने पिछले 20 सालों में सालाना 23.8-27 प्रतिशत (30 सितंबर तक) रिटर्न दर्ज किया है. जानते हैं इन 5 फंड्स के बारे में: –

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड

  • रिलायंस म्यूचुअल फंड ने इसे 1995 में शुरू किया था.
  • इस फंड ने 20 वर्षों में सालाना 27 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.
  • इसका अर्थ है कि 20 वर्षों में निवेशकों का पैसा 119 गुना बढ़ गया होगा.

फ्रैंकलिन प्राइमा

  • यह एक मिडकैप फंड है और इसे 1993 में शुरू किया गया था.
  • इसने 20 सालों में शानदार 26.1 प्रतिशत सालाना रिटर्न दिया है.
  • ये फंड भी निवेशकों का पैसा 100 गुना से अधिक करने में कामयाब रहा.

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड

  • यह पिछले दो दशकों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले फंड्स में से एक रहा है.
  • फंड ने 20 वर्षों में सालाना 24 प्रतिशत दिया है.
  • इस फंड में 2001 में 1 लाख रुपये का निवेश अब 74.2 लाख रुपये हो गया होगा.

एसबीआई मैग्नम ग्लोबल फंड

  • इस फंड ने 2001 से सालाना 24 प्रतिशत चक्रवृद्धि के हिसाब से रिटर्न दिया है.
  • यह भारत में लिस्टेड बहुराष्ट्रीय कंपनियों के शेयरों और कुछ विदेशी शेयरों में भी निवेश करता है.
  • 20 साल पहले किए गए 1 लाख रुपये के निवेश की वैल्यू 74.2 लाख रुपये हो गयी होगी.

एसबीआई कॉन्ट्रा

  • पिछले 20 सालों में इस फंड ने सालाना 23.9 प्रतिशत रिटर्न दिया है.
  • इस दौरान लाख रुपये का निवेश बढ़ कर 72.2 लाख रुपये हो गया होता.
  • यह योजना एक कंट्रैरियन निवेश रणनीति को फॉलो करती है.

 

 

यह भी पढ़ें- सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट जारी, चेक करें आज कितना हुआ सस्ता?

One Comment
scroll to top