नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस के टीके को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने टीके तक पहुंच के लिए उचित और समग्र रणनीति के कोई संकेत नहीं मिलने और सरकार की ओर से कोई तैयारी नहीं होने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा होना खतरनाक है.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड के टीके तक पहुंच की एक उचित और समग्र रणनीति अब तक बन जानी चाहिए थी। लेकिन अब तक इसके कोई संकेत नहीं मिले हैं। भारत सरकार की कोई तैयारी नहीं होना खतरनाक है.’’
कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने कहा था कि सरकार को कोरोना वायरस के टीके के इस्तेमाल, इसके वितरण की व्यवस्था पर अभी से काम करना चाहिए.
देश में आज कोरोना के नए मामलों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पिछले 24 घंटों में 75,760 नए मरीज सामने आए हैं और 1023 लोगों की मौत हो गई. देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 33 लाख 10 हजार हो गई है. इनमें से 60,472 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 7 लाख 25 हजार है. जबकि 25 लाख 23 हजार लोग ठीक हुए हैं.