विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर 3 दिसंबर को रायपुर आर्थोपेडिक सोसाइटी द्वारा “विकलांगता पर करें चर्चा” विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया है। व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन रात्रि 8 बजे से होटल बेबीलान केपिटल में किया गया है।
रायपुर आर्थोपेडिक सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. कृष्णमूर्ति काम्बले ने बताया कि कार्यक्रम में डॉ. पुर्णेन्दु सक्सेना,डॉ. प्रणय श्रीवास्तव और डॉ. आशीष रागासे मुख्य वक्ता होंगे। डॉ. पुर्णेन्दु सक्सेना सेरेब्रल पाल्सी में आर्थोपेडिक्स अपडेट पर अपनी बात रखेंगे। अज्ञात कारणों से होने वाले बच्चों के क्लब फूट में त्वरित पानसेटी कास्ट के परिणाम पर डॉ. प्रणय श्रीवास्तव लेक्चर देंगे। डॉ. आशीष रागासे घातक बोन कैंसर से संबंधित विकलांगता के बचाव हेतु ई सी आर टी की भूमिका पर बोलेंगे।
सेमीनार में डॉ. आलोक अग्रवाल और संजय पांडे को अध्यक्ष के रूप में आमंत्रित किया गया है। इस आयोजन में डॉ. के. सुदर्शन, डॉ. सुधीर मुखर्जी, डॉ. सुनील खेमका, डॉ. अनिल वर्मा, डॉ. सत्येंद्र फुलझेले , डॉ. शैलेन्द्र उपाध्याय, डॉ. केदार अग्रवाल,डॉ. अजय पाठक,डॉ. संदीप साहू, डॉ.अतिन कुंडू और शहर के गणमान्य अस्थि रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे।
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में भी ‘ओमिक्रॉन’ का बादल, विदेश से लौटे राज्य के 55 लोगों की सूची भारत सरकार ने भेजी
One Comment
Comments are closed.