Close

महादेव कावरे ने दुर्ग संभाग के आयुक्त का पद संभाला

दुर्ग।  2008 बैच के आईएएस महादेव कावरे ने 18 जनवरी को दुर्ग संभाग के नए संभागायुक्त का पदभार संभाला। रायपुर के साथ दुर्ग संभाग के प्रभारी आयुक्त ए के टोप्पो ने श्री कावरे को प्रभार दिया। महादेव कावरे के संभाग कार्यालय पहुंचने पर उपायुक्त मोनिका कोड़ो एवं अजय मिश्रा सहित कार्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया।कार्यभार सभालने के बाद श्री कावरे दफ्तर के सभी कर्मचारियों का परिचय प्राप्त किया और अलग-अलग सेक्शन में गए।

श्री कावरे अभी तक मंत्रालय में जल संसाधन विभाग में विशेष सचिव थे। पूर्व में वे जशपुर और  बेमेतरा के कलेक्टर रह चुके हैं।

 

 

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने नियुक्त किया 4 नये ब्लाक अध्यक्ष

scroll to top