Close

एसईसीएल सीएमडी डाॅ. प्रेम सागर मिश्रा को उद्योग रत्न अवार्ड

बिलासपुर। एसईसीएल सीएमडी डाॅ. प्रेम सागर मिश्रा को कोयला उद्योग में उनके उत्कृष्ठ नेतृत्व शक्ति के लिए इंस्टीट्यूट  आफ  इकाॅनाॅमिक स्टडीज (आईईएस), नई दिल्ली द्वारा प्रतिष्ठित ’उद्योग रत्न अवार्ड’ प्रदान किया गया है।

यह  पुरस्कार 19 मई  को इण्डिया हेबिटेट सेन्टर, नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यपाल असम प्रो0 जगदीश मुखी ने डाॅ. मिश्रा को प्रदान किया। विदित हो कि कोयला उद्योग में डा. प्रेम सागर मिश्रा की छवि एक कुशल और अनुभवी माईनिंग इंजीनियर  की है।   डाॅ. मिश्रा को देश की कई बड़ी खदानों में तकनीक एवं नवाचार के सफलतापूर्वक समन्वय का श्रेय जाता है। विशेष रूप से भूमिगत खदानों में डाॅ. मिश्रा की विशेषज्ञता का लोहा सभी मानते हैं। वे इसके पूर्व ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के सीएमडी भी रह चुके हैं। डाॅ. मिश्रा ने बिजनेस लाॅ में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा तथा सीएसआर से संबंधित विषय पर पीएचडी की उपाधि अर्जित की है।

इसके पूर्व भी डाॅ. मिश्रा को फरवरी 2019 में वर्ल्ड एचआरडी कांग्रेस द्वारा प्रतिष्ठित ’’सीईओ विद एचआर ओरिएंटेशन’’ पुरस्कार, जनवरी 2020 में इण्डियन माईन मैनेजर्स एसोसिएशन (आईएमएमए) द्वारा ’’एक्सीलेंस अवार्ड’’ जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।  इंस्टीट्यूट आफ  इकाॅनाॅमिक स्टडीज  (आईईएस), नई दिल्ली जनजागरूकता की दिशा में काम करने वाली देश की प्रीमियर संस्था  है, जो बिना लाभ -हानि के आधार काम करती है।

 

 

यह भी पढ़ें- गरियाबंद इलाके में नक्सलियों ने फिर दस्तक दी, आईजी के दौरे के बाद दिया घटना को अंजाम

One Comment
scroll to top