राशिफल: पंचांग के अनुसार आज 28 मई 2022 शनिवार को ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी की तिथि है. आज का दिन विशेष है. आज चंद्रमा मेष राशि में गोचर कर रहा है. आज भरणी नक्षत्र है. मेष राशि में आज चंद्रमा, शुक्र और पाप ग्रह राहु विराजमान हैं. आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा, आइए जानते हैं आज का राशिफल-
मेष- आज के दिन प्रभावशाली लोगों से सलाह मिलेगी, ऐसे में अच्छी सलाह को जरूर मानना चाहिए. ऑफिस के काम सुचारू रूप से करते चले जाएं और सबके साथ प्रेम बनाए रखें. कारोबारी यदि किसी के साथ निवेश संबंधित डील कर रहे हैं, तो पहले ठीक से सोच-विचार कर लीगल बिंदु समझ लें. युवाओं को क्षणिक क्रोध से बचना चाहिए क्योंकि क्षणिक क्रोध से दिन भर आपका मूड ऑफ हो सकता है. सेहत ठीक रखनी है तो कोशिश करें कि ठंडी चीजों का सेवन न करें अन्यथा एलर्जी, जुकाम जैसी परेशानी हो सकती है. संतान शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे जिससे सभी का मन प्रसन्न होगा.
वृष- आज के दिन किसी बड़े आयोजन में हिस्सा लेने का मौका प्राप्त होगा. सबके बीच आप अच्छा महसूस करेंगे. नौकरी में गलतियों से बचाना चाहिए क्योंकि लगातार होने वाली गलतियां अब नौकरी पर खतरा बन सकती है. लाइफ पार्टनर ही यदि आपका बिजनेस पार्टनर भी है तो व्यापार में आपको अच्छा लाभ मिलेगा.जिन युवाओं के लिए इंटरव्यू की कॉल आई है, उन्हें बहुत अच्छे से तैयारी करना चाहिए, समय अनुकूल चल रहा है. बीमार चल रहे लोगों को अब स्वास्थ्य के मामले में कुछ आराम मिलेगा लेकिन परहेज जारी रखें, लापरवाही न करें. पारिवारिक मामले में किसी छोटी सी बात को तूल न दें.
मिथुन- आज के दिन शांत मन से निर्णय लेना चाहिए, जल्दबाजी या उत्तेजना में लिए गए निर्णय गलत भी हो सकते हैं. सामाजिक रूप से सभी के साथ मेलजोल बढ़ाएं सबसे प्रेमपूर्वक बात करें. अपना हित करने के लिए किसी का अहित न करें. ऑफिस में सहकर्मियों के साथ अच्छी बनेगी. इलेक्ट्रॉनिक सामान के व्यापारी आज कुछ प्रसन्न रह सकते हैं, उन्हें लाभ कमाने की उम्मीद है. शारीरिक बीमारी नहीं बल्कि मानसिक बीमारियों से ग्रसित हो सकते हैं, मन को मजबूत करें और अवसाद से दूर रहें. परिवार में ननिहाल पक्ष से कोई अप्रिय समाचार मिल सकता है, इसके लिए भी मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए.
कर्क- आज कर्क राशि वालों को योग्यता के अनुसार सफलता मिलने में संदेह है, ऐसे में प्रयास जारी रखें. बॉस द्वारा दिए गए उद्देश्यों की पूर्ति करने में सफल होंगे जिससे उन्हें बॉस की शाबासी भी मिल सकती है. मेडिकल फील्ड से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन तनावपूर्ण हो सकता है, किंतु तनाव न लें इससे काम और बिगड़ता है. युवाओं के लिए मौज मस्ती का दिन है, खुश रहिए प्रसन्न रहिए और मन पसंद काम करिए. पुरानी बीमारी के चलते परेशान हो सकते हैं, इसे गंभीरता से लेते हुए इलाज कराना चाहिए. अचानक पारिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, ऐसे में बिना धैर्य खोए उनका समाधान निकालने का प्रयास करिए.
सिंह- आज के दिन भाग्य का साथ मिलेगा जो भी काम करेंगे उसमें सफलता अवश्य मिलेगी, अपने लक्ष्य को पूरे करें. धन संचित करने को लेकर सजग रहने की आवश्यकता है, उसे किस तरह और किस उद्देश्य के संग्रहित करना है इस पर ध्यान दें.ऑफिस में काम समय से पूरा करें तो बेहतर होगा, ऐसा करके आपकी पहचान दूसरों से अलग होगी. व्यापारियों को स्वार्थ सिद्ध करने के लिए सामान की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं करनी चाहिए, गुणवत्ता गिरी तो साख भी गिरेगी. मौसम देखते हुए इस राशि के बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए, वर्तमान में उनका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. संतान आपकी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे, आपको उनसे जो अपेक्षाएं हैं वे सब पूरी करेंगे.
कन्या- आज के दिन प्रतियोगिताओं के लिए कठिन मेहनत करनी होगी तभी मनचाहा फल मिल सकेगा. उच्चाधिकारियों के साथ बहुत सम्मान से पेश आना है, बॉस से विवाद करना दिक्कत दे सकता है. खाने-पीने के कारोबारियों को लाभ होने वाला है, मादक पदार्थ का काम करने वालों को नुकसान दिख रहा है. युवाओं को वरिष्ठ का सम्मान करना होगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से डायरिया हो सकता है इसलिए बचकर रहें और खानपान का विशेष ध्यान रखें, शुद्ध और ताजा भोजन ही करें. आपको किसी वैवाहिक समारोह में जाना हो तो समय लेकर जाएं, अधिक समय देना पड़ेगा. जीवनसाथी के साथ तालमेल बिगड़ने न दें.
तुला- आज के दिन सामाजिक छवि को बनाए रखना होगा. पूरे परिवार के साथ रामचरितमानस का पाठ करें, सभी परेशानियों का निवारण होगा. ऑफिस में विवाद को बढ़ने नहीं देना चाहिए. प्रेम से टीम के साथ काम करें और सबको लेकर चलें. व्यापारियों के लिए दिन थोड़ा कष्टदायी रहेगा, ग्राहकों की आमद कम होने से बिक्री प्रभावित हो सकती है. सेहत के लिहाज से दिन सामान्य रहेगा, यानी स्वास्थ्य भी सामान्य ही रहेगा. छोटी छोटी बातों को तूल नहीं देना चाहिए, संबंधों में खटास आ सकती है, इसे बचाना चाहिए. मां के स्वास्थ्य को लेकर विशेष ध्यान रखना चाहिए. यदि दवा आदि की आवश्यकता हो तो ला दें.
वृश्चिक- आज के दिन इधर-उधर की बातों में उलझने के बजाय करियर पर फोकस करना चाहिए, यही जरूरी है. नौकरी पेशे से जुड़े लोग सहयोगी या कर्मचारी के साथ अच्छे से पेश आना चाहिए, व्यर्थ की बहस आपको शर्मिंदगी महसूस करा सकती है. कारोबारियों को अब नया स्टॉक करने और बढ़ाने के बजाय पुराना स्टॉक निकालने की दिशा में प्रयास करना चाहिए. मधुमेह के रोगियों को सचेत रहें, खानपान और दवा का ध्यान रखते हुए सुबह शाम थोड़ा टहलें. महिलाएं मायके जाने की इच्छुक हैं तो आज जाए. किसी बाहरी व्यक्ति की बातें आपको परेशान कर सकते हैं लेकिन इस ओर ध्यान नहीं देना चाहिए.
धनु- आज के दिन आकस्मिक लड़ाई झगड़ों से तनाव हो सकता है, इस तनाव को बचाना चाहिए. उच्चाधिकारियों को प्रसन्न रखना होगा, उनकी रिपोर्ट से ही आपकी उन्नति संभव है. खुदरा व्यापारियों को निर्णय लेने में जल्दबाजी करने से बचना चाहिए, जो भी करना हो अच्छे से विचार करने के बाद ही करें. युवाओं को ज्ञान संबंधित मामलों में खुद को टटोलना चाहिए, जहां गलतियां हो रही हो इसकी पहचान कर उसे ठीक करें. लापरवाही के चलते स्वास्थ्य पर खराब असर पड़ने वाला है. ऐसे में हर तरह से सचेत रहे.घर का वातावरण खराब होता दिख रहा है, ऐसे में आपकी जिम्मेदारी है कि धैर्य के साथ ऐसा न होने दें.
मकर- आज के दिन बुद्धि विवेक का सहारा कार्य को पूरा करेगा. ऑफिस की ओर से आप पर भरोसा बढ़ेगा, सभी चीजें अच्छी होने वाली है लेकिन अति आत्मविश्वास से आपको बचना चाहिए. डेकोरेशन का सामान विक्रय करने वाले अच्छा मुनाफा कमाने की स्थिति है, आज अपेक्षाकृत अधिक डिमांड आएगी. युवा वर्ग मन से प्रसन्नता को कम न होने दें, परेशानी में भी हंसते मुस्कुराते रहें. अनिद्रा रोगों को न्योता दे सकती है, इसलिए रात में पूरी नींद लें और खुद को शोरगुल से दूर रखें. अपनों के प्रति थोड़ा अधिक विश्वास रखें, अपने तो अपने ही होते हैं परेशानी होने पर वही काम आते हैं.
कुम्भ- आज के दिन किन्हीं मामलों में समझौता करना पड़ सकता है, इसके लिए तैयार रहना चाहिए. उच्चाधिकारियों के साथ संबंध मधुर होंगे, वैसे भी अधिकारियों के साथ मेलजोल बढ़ाने वाला समय चल रहा है. कारोबार को लेकर सजग रहने की जरूरत है, छोटी सी चूक आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है. इस राशि के छोटे बच्चों को इंफेक्शन होने की आशंका है, ऐसे में अभिभावक पहले से ही सतर्क हो जाएं. माता जी का विशेष स्नेह प्राप्त होगा, परिवार के साथ कहीं घूमने का मौका मिलेगा, इसे छोड़िए नहीं. सामाजिक दायित्व अवश्य पूरा करने का प्रयास करें, अपने धैर्य और फोकस पर भी ध्यान दें.
मीन- आज के दिन मदद के लिए तैयार रहने चाहिए. जिन लोगों ने हाल ही में नई नौकरी ज्वाइन की है वह किसी तरह की लापरवाही न बरतें. बर्तन का व्यापार करने वालों को अच्छा लाभ मिलेगा, मेटल की कीमतें बढ़ रही हैं. पुराना स्टॉक निकालें. युवाओं को समय का महत्व समझना चाहिए, समय निकल जाने के बाद सिर्फ पछतावा ही मिलता है. आपके पैरों में अक्सर दर्द रहता है तो इसे यूं ही न टालें बल्कि एक बार कैल्शियम की जांच करा लें, कहीं कमी तो नहीं है. ससुराल पक्ष से निमंत्रण मिल सकता है, जीवनसाथी का सहयोग अपेक्षित होगा उनसे बनाकर रखें तो ठीक रहेगा.
यह भी पढ़ें- कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के नीचे, क्या आज घटे हैं फ्यूल के रेट-जानें
One Comment
Comments are closed.