Close

गैस के दाम में बड़ी कटौती, ये सिलेंडर 135 रुपये हुआ सस्ता, चेक करें रेट्स

आज 1 जून को एलपीजी सिलेंडर (LPG Gas Cylinder Price Today) के नए रेट जारी हो गए हैं और 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर के दाम में भारी कटौती हुई है. ये सिलेंडर आज से 135 रुपये सस्ता हो गया है. सरकारी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में 135 रुपये की अच्छी खासी कटौती कर दी है जिसके बाद इंडेन सिलेंडर 135 रुपये सस्ता होकर दिल्ली में 2219 रुपये प्रति सिलेंडर के रेट पर मिलेगा.

घरेलू उपभोक्ताओं को नहीं मिली राहत

घरेलू उपभोक्ताओं यानी 14.2 KG वाला सिलेंडर इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को इस सिलेंडर पर आज कोई राहत नहीं मिली है. इसके रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है और ये 19 मई वाले रेट पर ही बरकरार है.

जानें आपके शहर में सिलेंडर के घटे दाम (19 KG)

दिल्ली में 2354 की जगह 2219 रुपये का मिलेगा
मुंबई में 2306  की जगह 2171.50 रुपये का मिलेगा
कोलकाता में 2454 की जगह 2322 रुपये का मिलेगा
चेन्नई में 2507  की जगह 2373 रुपये का मिलेगा

अप्रैलमई में लगातार बढ़े थे दाम

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में अप्रैल और मई में कई बार बढ़ोतरी हुई. मार्च में 19 किलोग्राम वाला जो सिलेंडर दिल्‍ली में 2012 रुपये का था वो 1 अप्रैल को 2253 रुपये पर आ गया. ठीक एक महीने पहले 1 मई को भी इसकी कीमतों में 102 रुपये का इजाफा हुआ. इसके बाद 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल सिलेंडर 2354 रुपये पर आ गया.

रसोई गैस (LPG) के दाम मई में कई बार बढ़ेघटे

मई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम दो बार बढ़े जिसके तहत 7 मई को घरेलू एलपीजी 50 रुपये महंगी हुई थी, जबकि 19 मई को भी 3.50 रुपये का इजाफा किया गया था. जिसके बाद घरेलू एलपीजी 1000 रुपये से पार हो गई. 7 मई को कमर्शियल गैस सिलेंडर 10 रुपये सस्‍ता किया गया था, वहीं 19 मई को इसके रेट में 8 रुपये का इजाफा किया गया था.

 

 

यह भी पढ़ें- मासिक राशिफल: जून के महीने में इन राशि वालों को रहना होगा सावधान, जानें मासिक राशिफल

One Comment
scroll to top