Close

सत्ता पक्ष घिरेगीः मानसून सत्र में जनहित के सारे मुद्दें उठाएंगे : कौशिक

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 20 जुलाई बुधवार को शुरू होने जा रहा है। इस दौरान कई मुद्दों को लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष को घेरने की पूरी तैयारी की है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि विधानसभा के मानसून सत्र की अवधि कम है उसके बाद भी विपक्ष के विधायक जनहित के मुद्दों को अधिक से अधिक उठाएंगे।

कौशिक ने कहा प्रदेश की जनता को विपक्ष से काफी उम्मीदें हैं। यहां ऐसे कई मुद्दे हैं जिन्हें लेकर विपक्ष मुखरता से सदन में कांग्रेस की सरकार को घेरेगी। उन्होंने कहा प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल है, वहीं अनाचार, हत्या, लूट, अपहरण, जैसी अपराधिक घटनाएं लगातार घटित हो रही हैं।

कांग्रेस सरकार क्राइम पर अंकुश लगाने में असफल
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने आगे कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार क्राइम पर अंकुश लगाने में असफल है। किसानों के सामने खाद, बीज का संकट है। इन मुद्दों पर हम सरकार से जवाब चाहेंगे।

मंत्री के इस्तीफे के बाद संवैधानिक संकट
कौशिक ने कहा कि 20 जुलाई से 26 जुलाई तक आयोजित सत्र में प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार के मुद्दों को भी उठाया जाएगा। जिस प्रकार से ग्रामीण विकास मंत्री के इस्तीफे के बाद जो संवैधानिक संकट निर्मित हुई है उस पर भी हम जवाब चाहेंगे।

scroll to top