दुर्ग। जल्दबाजी में एक लोको पायलट की जान चली गई। ट्यूटी पर निकले लोको पायलट के साथ दुर्ग रेलवे स्टेशन में हादसा हुआ है। चलती ट्रेन को पकड़ने के दौरान लोको पायलट ट्रेन के नीचे आ गया।
जानकारी अनुसार लोको पायलट को डोंगरगढ़ से गुड्स ट्रेन ले जाना था इसके लिए वह दुर्ग रेलवे स्टेशन पर पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस से जाने वाला था। लोको पायलट जब पहुंचा तो ट्रेन चलने लगी थी। पायलट ने ड्यूटी को ध्यान में रखते हुए चलती ट्रेन को पकड़ने के लिए दौड़ा। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ट्रैक पर गिर पड़ा। हादसे में लोको पायलट का शरीर दो हिस्सों में कट गया।
मृतक को डोंगरगढ़ तक जाना था
दुर्घटना मामले में दुर्ग जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस दुर्ग रेलवे स्टेशन से रवाना होने के लिए खड़ी थी। ट्रेन के रवाना होने का समय 10.45 था। जीआरपी ने बताया कि हीरालाल साहू को इस ट्रेन से जाना था, क्योंकि ड्यूटी के तहत उसे डोंगरगढ़ से गुड्स ट्रेन लेकर आगे जाना था।
स्टेशन पहुंचा तो एक्सप्रेस स्टार्ट ले चुकी थी
जीआरपी ने बताया जब हीरालाल स्टेशन पहुंचा तो एक्सप्रेस स्टार्ट ले चुकी थी। हीरालाल ने दौड़ते हुए ट्रेन को पकड़ने का प्रयास किया। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह सीधा ट्रैक पर गिर पड़ा। ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई। दुर्घटना में लोको पायलट का शरीर दो हिस्सों में कट गया।
पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा
घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। ट्रेन निकलने के बाद जीआरपी वहां पहुंची और शव को समेटा। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद मौके पर यात्रियों की काफी भीड़ जमा हो गई थी। यही नहीं पुलिस को क्षत-विक्षत शव को समेटने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। बताया गया कि ट्रेन गुजरने के कारण शव काफी क्षतिग्रस्त हो गया था।