Close

फुटबॉल विश्व कप : Group-H में दक्षिण कोरिया का सामना करेगी पुर्तगाल की टीम

पहले ही नॉकआउट में पहुंच चुकी पुर्तगाल की टीम आज फीफा विश्व कप के Group-H में दक्षिण कोरिया का सामना करेगी। पुर्तगाली टीम की निगाहें एक अंक हासिल करने पर लगी है, ताकि वह अंतिम-16 में ब्राजील से भिड़ने से बच सके। मौजूदा तालिका में पुर्तगाल छह अंकों के साथ शीर्ष पर है, जबकि ब्राजील भी Group-G में छह अंक लेकर शीर्ष पर कायम है।

ऐसे में अंतिम-16 में Group-F में शीर्ष पर रहने वाली टीम और Group-G के दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम आमने-सामने होगी। शुक्रवार को Group-G और H की टीमें Group स्टेज के अपने आखिरी मैच खेलेंगी। भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से Group-H के दो मैच होंगे। पुर्तगाल का सामना कोरिया रिपब्लिक और घाना का मुकाबला उरुग्वे से होगा। ब्राजील का सामना कैमरून और सर्बिया का सामना स्विटजरलैंड से होगा।

रोनाल्डो के लिए नौ दिन में तीन मैच अधिक हो सकते हैं

रविवार को उरुग्वे पर जीत के बाद सांतोस ने कहा था कि वह कोरिया रिपबल्कि के खिलाफ कई अहम खिलाड़ियों को आराम देने की योजना बना रहे हैं, इसमें रोनाल्डो भी हो सकते हैं। 37 साल के रोनाल्डो के लिए नौ दिन में तीन मैच अधिक हो सकते हैं।
रोनाल्डो बुधवार को टीम के ट्रेनिंग सत्र में नहीं दिखे, जबकि वह जिम में अभ्यास कर रहे थे। हो सकता है कि वह अंतिम-16 मुकाबले में ही खेलें। इससे गोंकालो रामोस या आंद्रे सिल्वा को शुरुआत करने का मौका मिल सकता है। सेंटर बैक दानिलो परेरा के भी मैच में नहीं खेलने की उम्मीद है जो पिछले हफ्ते ट्रेनिंग के दौरान पसली में चोट लगा बैठे थे।

दक्षिण कोरिया क्वालिफाई नहीं कर पाएगा

अगर पुर्तगाल के ब्रूनो फर्नांडिस चुने जाते हैं तो वह अपनी शानदार फाॅर्म जारी रखना चाहेंगे। वह अभी तक दो गोल कर चुके हैं और दो गोल करने में मदद कर चुके हैं। वहीं, कोरिया को भी जीत दर्ज करने के अलावा उसी समय घाना और उरुग्वे के बीच हो रहे मुकाबले का नतीजा अपने हक में आने की दरकार होगी ताकि वह ग्रुप से पुर्तगाल के साथ अगले दौर में पहुंच सके। अगर घाना जीतती है तो दक्षिण कोरिया क्वालिफाई नहीं कर पाएगा, भले ही पुर्तगाल के खिलाफ नतीजा कुछ भी रहे।

अंतिम-16 टीमों में प्रवेश कर चुकी ब्राजील की टीम

स्टार नेमार की अनुपस्थिति के बावजूद अंतिम-16 टीमों में प्रवेश कर चुकी ब्राजील की टीम कैमरून के खिलाफ शुक्रवार को अपने रिजर्व खिलाड़ियों को आजमाना चाहेगी। कोच टिटे के हर पोजीशन पर बदलाव करने की उम्मीद है। अनुभवी दानी अल्वेस को डिफेंस में उतारा जा सकता है। मिडफील्ड में फैबिन्हो होंगे। एंटोनी और गैबरिल मार्टिनेली को आक्रमण में लाया जा सकता है। कोच टिटे उन सभी सात खिलाड़ियों को उतारना चाहेंगे, जो अब तक टूर्नामेंट में नहीं उतरे हैं।
नेमार के अलावा राइटबैक डेनिलो और लेफ्ट बैक एलेक्स सैंड्रो भी चोट के कारण उपलब्ध नहीं हैं। Group-G में शीर्ष पर रहने के लिए पांच बार की चैंपियन ब्राजील को सिर्फ ड्रॉ भर की जरूरत होगी। यह मैच कैमरूरन के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है। उसे अपनी उम्मीदें कायम रखने के लिए जीत की जरूरत होगी। हालांकि जीत भी काफी नहीं होगी।
One Comment
scroll to top