आमतौर पर पेरेंट्स बच्चों के लिए सही रंग ही खरीदते हैं लेकिन वो जिनके साथ होली खेलते हैं उनके रंगों की कोई गारंटी नहीं होती है। कोशिश करें कि आप इस बात का ख्याल रखें। घटिया क्वालिटी के रंगों को बनाने के लिए कई ऐसी चीजों का इस्तेमाल होता है जो आपके बच्चों की स्कीन को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
पूरे कपड़े पहनाएं
आप सोच रहे होंगे कि होली तक तो गर्मी की शुरुआत हो जाती है, फिर पूरे कपड़े पहनने का क्या लॉजिक है? तो बता दें कि पूरे कपड़ों को पहनने का फायदा यही है कि आप इससे बच्चों के हाथों और पैरों पर रंग कम और कपड़ों पर ज्यादा लगता है।
आयल लगाएं
होली मनाने से पहले बच्चों की पूरी बॉडी पर ऑयल लगा देना चाहिए। इससे रंगों को उतारते वक्त कम परेशानी होती है और थोड़ा सा रब करने से भी रंग आराम से उतर जाता है।
होली खेलते वक्त रखें ध्यान
इन सभी बातों के साथ-साथ जब आपका बच्चा होली खेल रहा हो तब भी ध्यान रखें। कई बार होली के दिन लोग मजाक-मजाक के में बच्चों के ऊपर जरूरत से ज्यादा पानी डाल देते हैं जिस वजह से उन्हें सास लेने में परेशानी हो सकती है।