कठुआ आतंकी हमले में शहीद हुए पांच जवान, सामने आई हमले की शिकार हुई सेना की गाड़ी की तस्वीर
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के सुदूर माचेडी इलाके में सोमवार दोपहर एक सैन्य काफिले पर आतंकवादियों के हमले में पांच सैन्यकर्मी मारे गए और 6 घायल हो गए। जब कठुआ से लगभग 150 किमी दूर हमला हुआ तो सेना के वाहन माचेडी-किंडली-मल्हार रोड पर नियमित गश्त पर थे। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। अधिकारियों ने कहा कि शुरुआती हमले के बाद – आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका और फिर गोलीबारी की – सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, लेकिन आतंकवादी पास के जंगल में भाग गए। इसके बाद अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजा गया और आतंकवादियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया […]



