कांग्रेस को एक और झटका ,बीजेपी में शामिल हुए अरविंद सिंह लवली, सात दिन पहले छोड़ा था कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद

नेशनल न्यूज़। दिल्ली में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अरविंद सिंह लवली समेत पांच कांग्रेसी नेताओं ने कांग्रेस का पंजा छोड़कर भाजपा का कमल थाम लिया है। लवली के अलावा राजकुमार चौहान, नीरज बसोया, अमित मलिक और नसीब सिंह भी भाजपा में शामिल हो गए। इन सभी को आज भाजपा मुख्यालय में दिल्ली प्रदेश वीरेंद्र सचदेवा ने पार्टी में शामिल किया। बता दें कि 28 अप्रैल को ही लवली ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इन सभी का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि जो व्यक्ति मूल रूप से दिल्ली को प्यार […]

7 मई को चुनाव के दिन छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने 1 बजे तक मार्केट बंद रखने का लिया निर्णय

  रायपुर। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने 7 मई को लोकसभा चुनाव के दिन 1 बजे तक मार्केट बंद रखने का निर्णय लिया है। विज्ञप्ति जारी कर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने कहा, लोक तंत्र के इस महापर्व में जागरूकता हेतु चेंबर द्वारा चलाए जा रहे महाअभियान “पहले मतदान फिर दुकान” के तहत चेंबर द्वारा 7 नवंबर को होने जा रहे चुनाव में व्यापारियों से सनम्र निवेदन करता है कि सभी व्यापारिक एसोसिएशन / संगठन, इकाइयां, पदाधिकारी एवं व्यापारीगण सर्वप्रथम अपना, अपने परिवार का, कर्मचारी एवं उनके परिवार अपने मताधिकार का उपयोग प्रजातंत्र के लिए अनिवार्य है। साथ ही साथ आप अपने एसोसिएशन, इकाई, पदाधिकारियों एवम व्यापारीक साथियों को अपने कर्मचारियों […]

कनॉट प्लेस में संदिग्ध बैग मिलने से सनसनी, पुलिस ने की घेराबंदी; बम निरोधक दस्ता मौके पर

दिल्ली। दिल्ली का दिल माने जाने वाले कनॉट प्लेस में शनिवार को एक संदिग्ध बैग मिलने से सनसनी मच गई। पुलिस ने बताया कि उसे दोपहर 2.41 बजे सूचना मिली थी कि एन ब्लॉक में एक बैग पड़ा है। इस पर फौरन पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की घेराबंद कर जांच में जुटी गई। फिलहाल बम निरोधक दस्ता मौके पर जांच कर रही है। स्वान दस्ते और दमकल विभाग को भी मौके पर बुलाया गया है।

पुलिस ने सब्जीवाला, पेपरवाला बनकर की रेकी, किया सट्टेबाजों को भंडाफोड़, धरे गए 26 सटोरिए

रायपुर। आई.पी.एल. सट्टे पर अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही रायपुर पुलिस ने की है। पुणे (महाराष्ट्र) से 26 सटोरियों को गिरफ्तार किया है।थाना गंज के अपराध क्रमांक 184/24 धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 के प्रकरण में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गोवा के एम.व्ही.आर. होम्स स्थित एक फ्लैट में रेड कार्यवाही कर फ्लैट से 08 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 04 नग लैपटॉप, 01 नग कैमरा, 01 नग कैल्क्यूलेटर, 27 नग मोबाईल फोन (जिसमें 07 नग की-पेड मोबाईल फोन डब्बा पैक है), 01 राउटर एवं लिंक कनेक्टर जुमला कीमती लगभग 10,00,000/- […]

NEET UG की परीक्षा कल, 24 लाख से ज्यादा छात्र देंगे एग्जाम

नई दिल्ली। देशभर में 5 मई को मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यूजी (NEET UG) परीक्षा आयोजित होने जा रही है. देश की 706 मेडिकल, 323 बीडीएस समेत कॉलेज में 2.10 लाख से ज्यादा सीट पर एडमिशन (MBBS Admission) पाने के लिए गुजरात के 85,000 समेत देशभर में से करीब 24 लाख से ज्यादा छात्र नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित नीट यूजी की एग्जाम देंगे. 1.30 बजे के बाद नहीं दिया जाएगा प्रवेश अहमदाबाद शहर में एंट्रेंस टेस्ट 21 सेंटर में आयोजित होगा. जिसमें अहमदाबाद में 9,000 से अधिक छात्र समेत गुजरात में 85,000 छात्र एंट्रेंस एग्जाम देंगे. इस एंट्रेंस एग्जाम का समय दोपहर 2 से […]

ओडिशा में कांग्रेस को लगा झटका, उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने लौटाया टिकट

नेशनल न्यूज़ । ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने चुनाव प्रचार के लिए पार्टी से पर्याप्त फंड नहीं मिलने का हवाला देते हुए अपना टिकट लौटा दिया है. उन्होंने कहा, ‘मैंने चुनाव लड़ने के लिए पब्लिक फंडिंग का सहारा लिया… अपने कैम्पेन में कम से कम खर्च करने का प्रयास किया, इसके बावजूद मैं आर्थिक रूप से संघर्ष करती रही और एक प्रभावशाली चुनाव प्रचार अभियान को कायम नहीं रख सकी.’ सुचारिता मोहंती ने कहा, ‘मुझे पार्टी से फंड देने से इनकार कर दिया गया. विधानसभा क्षेत्रों में कमजोर उम्मीदवारों को टिकट दिया गया. भाजपा और बीजद पैसे के पहाड़ पर बैठे हैं. यह मेरे […]

यूट्यूबर एल्विश यादव की बढ़ी मुश्किलें, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने कसा शिकंजा

नई दिल्ली। बिग बॉस फेम और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ईडी ने एल्विश के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। ईडी एल्विश के पास मौजूद महंगी कारों के काफिले की भी जांच करेगी। मिली जानकारी के मुताबिक, एल्विश के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है। इसके अलावा खबर ये भी है कि ईडी एल्विश यादव के साथ-साथ बड़े होटल रिसॉर्ट्स और फार्म हाउस के मालिकों से भी पूछताछ करेगी। बता दें कि नोएडा पुलिस द्वारा एल्विश यादव को गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं। ईडी ने एल्विश पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। कब हुए थे गिरफ्तार? […]

Mussoorie Accident: मसूरी-देहरादून रोड पर गहरी खाई में गिरा वाहन, पांच लोगों की मौत, एक घायल

नेशनल न्यूज़। मसूरी-देहरादून मार्ग पर चूनाखाल के पास शनिवार सुबह करीब पांच बजे एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में चार युवकों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। वाहन में कुल छह लोग सवार थे। शहर कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया की हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें से दो और लोगों ने दम तोड़ दिया। हादसे में जान गंवाने वालों में चार युवक और एक युवती शामिल हैं। जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल है।

अक्षय तृतीया 10 को, बन रहे हैं शुभ योग,इस दिन शुभ मुहूर्त में करें सोने की खरीदारी

हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का विशेष महत्व है. अक्षय तृतीया के दिन भगवान अपने भक्तों को मनचाहा आशीर्वाद देते हैं. ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन लोग गंगा स्नान कर व्रत रखते हैं और दान-पुण्य करते हैं. इस बार 10 मई को अक्षय तृतीया है और बेहद शुभ संयोग बन रहा है. उन्होंने बताया कि अक्षय तृतीया रोहिणी नक्षत्र में होता है. साथ ही इसी दिन परशुराम जयंती भी है. इसके अलावा इसी दिन मां गंगा भी प्रकट हुई थी. अक्षय तृतीया के दिन ही बाबा बद्रीनाथ का भी पट खुलता है. बन रहे तीन शुभ योग अक्षय तृतीया का व्रत महिलाएं अखंड सौभाग्यवती रहने के साथ संतान प्राप्ति […]

CBSE BOARD RESULT 2023-24 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10 वीं और 12वीं का रिजल्ट मई में इस दिन करेगा जारी

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बोर्ड रिजल्ट का छात्र और अभिभावकों को बेसब्री से इंतजार है, इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्रों के परिणामों को लेकर cbseresults.nic.in वेबसाइट ने नोटिफिकेशन जारी कर सूचना दी है कि नतीजे 20 मई के बाद जारी किए जा सकते हैं. इस साल करीब 39 लाख स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा दी है. इस सभी छात्रों का परिणाम सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किया जाएगा. इन वेबसाइट्स पर जारी होगा परिणाम – सीबीएसई बोर्ड परिणाम 2024 स्कोरकार्ड में छात्रों के नाम, रोल नंबर, विषय-विशिष्ट अंक, कुल ग्रेड और अन्य जानकारी होगी. परीक्षा पास करने के लिए, […]