वर्ल्ड पैरा आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप के लिए श्रीमंत झा का हुआ चयन
भिलाई । कजाकिस्तान में पी.आई.यू.एच कैटेगरी के 80kg कैटेगरी में 25 अगस्त से 3 सितम्बर आयोजित होने वाली वर्ल्ड पेरा आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ के भिलाई के पैरा एथलीट श्रीमंत झा का चयन हुआ है। पैरालंपिक श्रीमंत अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भाग लेकर छत्तीसगढ़ ही नही पूरे देश का मान ब़ढ़ाएंगे। मां ने गहना बेच कर भेजा था अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में आज है जिंदल स्टील पावर के ब्रांड एंबेसडर।झा स्कूल स्तर पर फुटबॉल खेलना चाहते थे लेकिन उनके दाहिने हाथ के काम न करने के कारण उन्हें अस्वीकार कर दिया गया था। फिर उन्होंने पास के एक जिम में दाखिला लिया और पैरा-कुश्ती सीखी और अभ्यास करना शुरू किया। […]



