बागी रहे कांग्रेसी धमतरी और कुरुद में ठोंकने लगे ताल
राजेंद्र ठाकुर धमतरी। धमतरी और कुरुद विधानसभा में 2018 के चुनाव में बागी रहे कांग्रेसी 2023 के लिए ताल ठोंकने लगे हैं। कहते हैं बागियों के चलते ही कांग्रेस इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा से मात खा गई। कुरुद विधानसभा में कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी लक्ष्मीकांता साहू तीसरे नंबर पर रही थी और कांग्रेस के बागी नीलम चंद्राकर दूसरे स्थान पर रहे। धमतरी विधानसभा में आनंद पवार के कांग्रेस से बगावत कर चुनाव लड़ने के कारण कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी गुरुमुख सिंह होरा चुनाव हार गए थे और भाजपा की रंजना साहू मामूली अंतर से विधायक बन गई। कहते हैं नीलम चंद्राकर और आनंद पवार के साथ अधिकृत प्रत्याशी […]



