मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोर बिजली एप के नए वर्जन 2.0 को किया लांच
० उपभोक्ताओं को नए वर्जन से घर बैठे मिलेगी 36 प्रकार की सेवाएं ० छत्तीसगढ़ी में जानकारी देने वाला पहला शासकीय एप बना मोर बिजली एप 2.0 ० 13 लाख 25 हजार से अधिक उपभोक्ता कर रहे हैं उपयोग रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने कोरबा प्रवास के दौरान ‘मोर बिजली एप 2.0‘ का शुभारंभ किया। मोर बिजली एप के पहले वर्जन को बिजली उपभोक्ताओं का अच्छा प्रतिसाद मिलने के कारण ही नागरिक सेवाओं को विस्तार देते हुए एप के दूसरे वर्जन को तैयार किया गया है। मोर बिजली एप 2.0 के माध्यम से अब उपभोक्ताओं को 36 प्रकार की सेवाएं मिलेंगी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने विद्युत विभाग के अधिकारियों […]



