बाबा ने देश में मनखे मनखे एक समान का संदेश दिया : जनक ध्रुव
० जिले में बाबा गुरुघासीदास की जयंती धूम धाम से मनाई गई गरियाबंद। मनखे मनखे एक सामान के प्रवर्तक बाबा गुरुघासीदास जी की 268 वीं जयंती नगर के सतनाम भवन में धूम धाम से मनाई गई। बाबा के जैत खाम की पूजा अर्चना के साथ पालो चढ़ाया गया । प्रसादी वितरण किया गया। इस अवसर पर सतनाम भवन प्रांगण में विधायक बिंद्रानवागढ़ जनक ध्रुव ने पहुँचे जंहा उन्होंने कहा की समाज देश को मानवता का संदेश देने वाला परम् पूज्य बाबा जी का संदेश और ज्यादा प्रसंगिक है ज़ब देश में लोग मनुष्य को मनुष्य से लड़ाया जा रहा है। यह धरती धन्य है जंहा इनके जैसे महामानव का प्रदार्पण […]



