सुशासन में मातृशक्ति का योगदान अहिल्या जी का जीवन : डॉ. वर्मा
रायपुर। गांधी चौक स्थित महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय में पुण्य श्लोक लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी जयंती समारोह मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य प्रवक्ता के तौर पर प्रांतचालक टोपलाल वर्मा अहिल्याबाई होलकर समिति के सचिव संजय जोशी सकल गुजराती समाज के अध्यक्ष कौशिक दत्ताकार तथा महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय कालेकर तथा महंत कॉलेज के प्राचार्य डॉ देवाशीष मुखर्जी की विशेष उपस्थित रही. आयोजन में मुख्य प्रवक्ता प्रो टोपलाल वर्मा ने लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से जानकारी रखी। उन्होंने बताया कि किस तरह से लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर का संपूर्ण जीवन सभी वर्गों के लिए समर्पित रहा है. उनका कहना था कि देश में […]



