सामाजिक एकीकरण व समंवय के लिए प्रदेश स्तरीय सतनामी समाज महासम्मेलन 24 को
धमतरी। धमतरी जिले में प्रदेश स्तरीय सतनामी समाज महासम्मेलन का आयोजन 24 अगस्त समय सुबह 11 बजे से गुरु बालक दास भवन जोधापुर धमतरी में किया गया है।उक्त आयोजन में सतनामी समाज के गुरु बालदास साहेब के नेतृत्व में प्रदेश के हजारों सामाजिक कार्यकर्ता धमतरी मे जुटेंगे।इस हेतु गुरु वंशजों, सामाजिक विधायक,मंत्री,विभिन्न जिलों के जिलाध्यक्षों,समाज के सामाजिक चिंतक,प्रखर वक्ताओं सभी समिति, संगठन को आमंत्रित किया गया है। धमतरी जिला अध्यक्ष कपिल देशलहरे ने बताया कि आयोजित महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए राजा गुरु गुरु बालदास साहेब,गुरु खुशवंत साहेब , शिव डहरिया जी, सांवला राम डाहरे, प्रगतिशील से राजेन्द्र भतपहरी व समस्त कार्यकारिणी, के पी खाण्डे,डोमन लाल कोरसेवाडा जी, कविता […]



