Close

जोशीमठ :तबाह होने की ओर अग्रसर,12 दिनों में 5 .4 सेमी नीचे धंस गया,ISRO ने सैटेलाइट तस्वीरें जारी की

नई दिल्ली। जोशीमठ (Joshimath Sinking) की धरती तेजी से धंसती जा रही है और यही वजह है कि सड़क से लेकर घरों तक में दरारें पड़ रही हैं. जोशीमठ (Joshimath News) तबाह होने की ओर लगातार अग्रसर है, इसका खुलासा सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ है. इसरो (ISRO) ने सैटेलाइट तस्वीरें जारी की हैं, जिससे भयावह संकेत मिल रहे हैं. जमीन धंसने के कारण उत्तराखंड का जोशीमठ (Joshimath sank) लगातार नीचे की ओर खिसक रहा है. इसरो के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर ने सैटेलाइट तस्वीरों के माध्यम से खुलासा किया है कि महज 12 दिनों के भीतर यानी 27 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच जोशीमठ 5.4 सेमी नीचे धंस गया.

जोशीमठ की यह सैटेलाइट तस्वीर इसलिए भी भयावह है, क्योंकि एनआरएससी ने दावा किया है कि अप्रैल 2022 और नवंबर 2022 के बीच जोशीमठ में 9 सेंटीमीटर का धीमा धंसाव दर्ज किया गया था, मगर पिछले सप्ताह दिसंबर और जनवरी के पहले सप्ताह के बीच जोशीमठ में जमीन के तेजी से धंसने की घटना शुरू हुई थी और महज 12 दिनों में ही पवित्र शहर जोशीमठ 5.4 सेमी धंस गया. सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि आर्मी हेलीपैड और नरसिंह मंदिर सहित सेंट्रल जोशीमठ में सबसिडेंस जोन यानी भू-धंसाव क्षेत्र है. मुख्य धंसाव जोन जोशीमठ-औली रोड के पास 2,180 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

 

scroll to top