Close

हल्दी वाले दूध पीने से होते हैं ये नुक़सान, आज ही हो जाएँ सावधान

नई दिल्ली : कई लोगों को दूध पीने की आदत होती. दूध सेहत के लिए बेहद लाभदायक होता है. खासकर हल्दी वाला दूध कई गंभीर बीमारियों में स्वास्थ्य उपचार के लिए लाभकारी माना जाता है. कहा जाता है कि हल्दी वाले दूध से इम्युनिटी तो बढ़ती ही है, साथ ही यह हड्डियों को भी मजबूत करता है. हालांकि जहां इसके फायदे हैं वहीं कुछ नुकसान भी हैं. हल्दी वाला दूध कुछ विशेष परिस्थितियों में नहीं पीना चाहिए नहीं तो यह सेहत पर काफी नुकसान डाल सकता है. हल्दी वाला दूध त्वचा में रुखापन पैदा करता है.

पित्ताशय की समस्या – ज्यादा हल्दी वाला दूध पीने से पित्ताशय की समस्या हो सकती है. अगर आपको पित्त की थैली में स्टोवन है तो भूलकर भी हल्दी वाला दूध नहीं पीना चाहिए.

ब्लीडिंग की समस्या –  ब्लीडिंग की समस्या अगर आपको है तो भी हल्दी के दूध का सेवन नहीं करना चाहिए.

शुगर की बीमारी – अगर आपको शुगर है तो भी हल्दी वाला दूध नहीं पीना चाहिए. हल्दी में करक्यूमिन नाम का एक रसायनिक पदार्थ लपाया जाता है, यह ब्लड शुगर को प्रभावित करता है.

एलर्जी – हल्दी वाला दूध ज्यादा पीने से एलर्जी की समस्या भी होती है.

scroll to top