आजकल हर कोई बढ़े हुए वजन यानी मोटापे से परेशान है. मोटापा शरीर में कई बीमारियों का कारण बनता है. वजन बढ़ने के पीछे की सबसे बड़ी वजह है हमारी खराब लाइफस्टाइल. न खाने के समय है न सोने का, पूरा दिन भागदौड़ में निकल जाता है. इसका सबसे ज्यादा असर आपकी सेहत पर पड़ता है. ऐसी लाइफस्टाइल में धीरे-धीरे वजन बढ़ने लगता है. लेकिन अगर आप अपनी डाइट पर ध्यान दें तो काफी हद तक वेट को कंट्रोल कर सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसी स्पेशल डाइट बता रहे हैं जिससे न आपका वजन बढ़ेगा और न ही अतिरिक्त केलोरीज मिलेंगी. वजन कम करने के लिए आपको डाइट में मिक्स वेजिटेबल सैलेड जरूर शामिल करना चाहिए. Weight Loss के लिए ये सबसे सिंपल Diet है. लेकिन बारिश के मौसम में आपको कच्चा सलाद खाने की जगह इसे उबालकर खाना चाहिए. इससे आपको कई तरह के फायदे मिलेंगे. जानते हैं उबला हुआ सलाद बनाने की रेसिपी.
मिक्स वेजिटेबल्स सलाद
मिक्स वेजिटेबल सलाद बनाना काफी आसान है. आप इसमें कितनी भी सब्जियां मिला सकते हैं. अगर आपको सलाद के ज्यादा से ज्यादा पोषक तत्व लेने हैं तो आपको इसे सही तरीके से बनाना और खाना आना चाहिए. डाइटिंग करने वाले लोगों के लिए ये सलाद बहुत फायदेमंद है. जानते हैं आप इस सलाद में कौन-कौन सी सब्जियां डाल सकते हैं.
मिक्स वेजिटेबल सलाद बनाने के लिए सामग्री
1 चम्मच ऑलिव ऑयल
3 बेबी कॉर्न
1-2 हुए टमाटर
1 हरी शिमला मिर्च
1 पीली शिमला मिर्च
2 कटी हुई गाजर
8-10 हरी बीन्स
1 ब्रोकली
मिक्स वेजिटेबल सलाद बनाने की विधि
सबसे पहले ब्रोकली को थोड़ी देर गर्म पानी में उबाल लें. इससे ब्रोकली सॉफ्ट हो जाएगी. अब सभी दूसरी सब्जियों को काट लें. एक पैन में ऑलिव ऑयल डालें. आप कोई दूसरा तेल या बटर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें बेबी कॉर्न और सारी कटी हुई सब्जियां डालें. अब थोड़ा सा पानी डालकर धीमी आंच पर सलाद को पकाएं. आपको सिर्फ 5 मिनट तक ही इस सलाद को पकाना है. इसमें स्वादानुसार नमक और ब्लैक पेपर मिला लें. सलाद खाने के लिए तैयार है.
मिक्स वेजिटेबल सलाद के फायदे
1- इस सलाद में सभी विटामिन्स, मिनरल्स और प्रोटीन पाए जाते हैं. जो शरीर के विकास के लिए जरूरी है.
2 सलाद से पेट काफी देर तक भरा रहता है. इससे पेट फूलने और ब्लोटिंग की समस्या नहीं होती है.
3 सलाद खाने से शरीर में भारीपन और आलस नहीं आता है. इससे आपको काफी एनर्जी भी मिलती है.
4 मिक्स वेजिटेबल सलाद खाने से भरपूर फाइबर मिलता है और बॉडी हाइड्रेट रहती है. जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है.
5 रोज मिक्स वेजिटेबल सलाद खाने से पाचन क्रिया दुरुस्त रहती है.
सलाद को कच्चा न खाएं
मानसून में आपको कच्चा सलाद खाने से परहेज करना चाहिए. आप इसमें प्याज, टमाटर, खीरा, गाजर, मूली और नींबू मिलाकर खा सकते हैं. लेकिन बारिश के मौसम में कच्ची सब्जियां या सलाद आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं. इस मौसम में सब्जियों में कई तरह के कीटाणु पनपने लगते हैं. इनमें ऐसी गैस पनपने लगती है जिससे आपकी सेहत पर विपरीत असर पड़ सकता है. इसलिए आपको सलाद को भी धीमी आंच पर ऑलिव ऑयल में हल्का पकाकर ही खाना चाहिए. इससे आपका वजन तेजी से कम होगा और शरीर को कई फायदे मिलेंगे.
ये भी पढ़ें- गृहमंत्री बोले- जिस देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं होती वो कभी सुरक्षित नहीं होता
One Comment
Comments are closed.