Close

बस्तर में इंडिगो एयरलाइंस शुरू करने जा रहा नियमित फ्लाइट सेवा, जानिए किस रूट में चलेंगी सुविधाएं

जगदलपुर। जगदलपुर में 31 मार्च से इंडिगो एयरलाइंस नियमित फ्लाइट सेवा शुरू करने जा रहा है.डीजीसीए से हरी झंडी मिलने के बाद हैदराबाद-जगदलपुर-रायपुर रूट में इंडिगो एयरलाइंस फ्लाइट सेवा शुरू करेगी. इसे पहले इस रूट में उड़ान योजना के तहत एयर एलायंस ने इस रूट में तकरीबन 3 साल तक फ्लाइट सेवा दी. लेकिन उड़ान योजना के लाइसेंस रिनिवल के बाद एयर एलायंस की उड़ान में कमी कर दी गई. अब हफ्ते में महज 3 दिन ही एयर एलायंस के द्वारा इस रूट में फ्लाइट उपलब्ध कराई जा रही है. वहीं अब इंडिगो एयरलाइंस को कमर्शियल लाइसेंस मिलने से बस्तर के लोगों को रायपुर और हैदराबाद के लिए नियमित रूप से फ्लाइट मिलेगी.

एयर एलायंस के अलावा वर्तमान में इंडिगो के द्वारा स्पेशल डीआरडीओ की फ्लाइट रायपुर से दिल्ली के लिए चलाई जाती है. यह फ्लाइट सुरक्षा बल के जवानों के लिए ही उपलब्ध होती है. फिलहाल जगदलपुर में इंडिगो एयरलाइंस को कमर्शियल लाइसेंस मिलते ही अन्य विमानन कंपनियों ने भी जगदलपुर में अन्य रूट पर फ्लाइट उपलब्ध कराने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं.

 

scroll to top