Close

कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के स्वयं सेवक एवं कार्यक्रम अधिकारी को राज्य स्तरीय सम्मान

रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वंय सेवक पी.एच.डी. छात्र हरेन्द्र कुमार एवं कृषि महाविद्यालय, नारायणपुर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रत्ना नशीने को विगत दिनों दुर्ग जिले में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में हरेन्द्र कुमार को सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवक सम्मान एवं 10 हजार रूपये नगद राशि एवं डॉ. रत्ना नशीने को श्रेष्ठ कार्यक्रम अधिकारी सम्मान एवं 11 हजार रूपये नगद राशि से सम्मानित किया गया।

राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सम्मानित स्वयं सेवक एवं कार्यक्रम अधिकारी ने विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल से सौजन्य भेट करके इस उपलब्धि के बारे में अवगत कराया। कुलपति डॉ. चंदेल ने उन्हें एवं उनसे जुड़े पूरी टीम को बधाई तथा शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉ. संजय शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. जी.के.दास, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय रायपुर, डॉ पी .के. सांगोडे कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर उपस्थित थे।

scroll to top