Close

लोग पूछेंगे आपके बढ़े हुए स्किन ग्लो का सीक्रेट, चेहरे पर इस विधि से लगाएं दही

सर्दी का मौसम धीरे-धीरे जा रहा है. लेकिन तेज हवा अभी भी आपकी त्वचा की नमी चुरा रही है. इससे आपको अपनी स्किन में रूखापन महसूस होने लगता है. इस रूखेपन से बचने में दही आपकी बहुत मदद कर सकती है. दही को कई अलग-अलग तरह से त्वचा पर उपयोग किया जाता है. यहां हम आपको ऐसी विधि बता रहे हैं, जो खास इस मौसम में आपकी त्वचा पर कमाल का रिजल्ट देगी. इस विधि से त्वचा पर दही लगाई तो निखार भी बढ़ेगा, ग्लो भी आएगा और त्वचा में कसावट भी बनी रहेगी…

दही मिक्स फेस मसाज पैक

  • आप यहां बताई गई चीजों को मिलाकर दही मिक्स फेस मसाज पैक या क्रीम तैयार करें. इसे उपयोग करने की विधि भी यहां बताई जा रही है. ऐसा करने पर आपको पहली ही बार में अपनी त्वचा में निखार देखने को मिलेगा…
  • 4 चम्मच दही
  • 1 चम्मच ऐलोवेरा जेल
  • 1 चम्मच शहद
  • 1 चम्मच चावल का आटा
  • इन सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें.

उपयोग की विधि

  • तैयार पेस्ट को त्वचा पर अप्लाई करने से पहले चेहरा धोकर साफ जरूर कर लें. क्योंकि इस पेस्ट से आपको अपने चेहरे और गर्दन पर 5 मिनट की मसाज करनी है.
  • मसाज करने के दौरान आपकी त्वचा पेस्ट में मिलाए गए पोषक तत्वों के साथ डर्ट पार्टिकल्स और बैक्टीरिया के संपर्क में ना आए, इससे बचने के लिए आप फेस वॉश का उपयोग जरूर करें.
  • फेसवॉश के बाद चेहरा पोछने की आवश्यकता नहीं है. बल्कि आप अपनी गीली त्वचा पर ही तैयार पेस्ट को लगा लें और हल्का दबाव डालते हुए सर्कुलर मोशन (हाथों को गोल-गोल घुमाते हुए) में मसाज करें.
  • सिर्फ 5 से 7 मिनट तक चेहरे और गर्दन की मसाज करने के बाद आप बचे हुए पेस्ट को फेस पैक की तरह लगा लें और अगले 10 मिनट के लिए इसे लगा रहने दें.
  • अब ताजे पानी से धोकर चेहरा साफ कर लें और अपनी मनपसंद क्रीम लगा लें. आपकी स्किन सुपर सॉफ्ट, ग्लोइंग और निखरी हुई नजर आएगी.
  • सप्ताह में सिर्फ 3 बार इस विधि से त्वचा पर दही लगाएंगी तो केवल 4 हफ्तों में आपका रूप खिल उठेगा. आपके दमकते रूप को देखकर लोग आपसे आपकी बढ़ती सुंदरता का राज पूछेंगे.

 

ये भी पढ़ें- रूस ने दिया यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का आदेश, भारत ने यूएन में की शांति की अपील

One Comment
scroll to top