Close

घर खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, एसबीआई ने होम लोन ब्याज दर में की कटौती

SBI

नई दिल्ली: मकान खरीदने की योजना बना रहे लोगों को एसबीआई ने बड़ा तोहफा दिया है. भारतीय स्टेट बैंक ने ब्याज दरों में कटौती करने की घोषणा की है. एसबीआई ने सिबिल स्कोर के आधार पर होम लोन में 70 बेसिस पॉइंट यानी करीब 0.7 फीसदी तक रियायत देने का एलान किया है. इससे एसबीआई का होम लोन न्यूनतम 6.70 ब्याज दर का हो गया है.

भारतीय स्टेट बैंक ने यह भी कहा है कि यह रियायती दर सिर्फ 31 मार्च, 2021 तक के लिए रहेगी. इतना ही नहीं एसबीआई ने 31 मार्च तक 100 फीसदी प्रोसेसिंग फीस माफ करने का एलान भी किया है. बैंक ने यह भी कहा है कि जिनका सिबिल में स्कोर अच्छा होगा रियायती दर उन्हीं लोगों को मिलेगी.

भारतीय स्टेट बैंक ने कहा, ”एसबीआई का यह मानना है कि जिन ग्राहकों की अच्छी पेमेंट हिस्ट्री है उन्हें बेहतर दरें मुहैया कराई जाएं. होम फाइनेंस में एसबीआई बाजार का अगुआ बना हुआ है. मौजूदा पेशकश के साथ ग्राहकों के लिए लोन लेना काफी किफायती हो जाएगा क्योंकि ईएमआई घट जाएगी. “

scroll to top