आपको होली के रंग खरीदते वक्त भी सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि कई बार इनमें घातक केमिकल्स मिले होते हैं, जो त्वचा को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं।
आमतौर पर देखा गया है कि होली खेलने के बाद त्वचा में बहुत अधिक ड्राईनेस आ जाती है। कुछ लोगों के चेहरे पर तो स्किन फ्लेक्स नजर आने लगते हैं। जाहिर है, ऐसा होने से आपकी खूबसूरती प्रभावित होती है।
इसलिए बहुत जरूरी है कि आप होली के रंग को त्वचा से रिमूव करने के बाद उसे डीप मॉइश्चराइज करें। आज हम आपको कुछ नेचुरल मॉइश्चराइजर के बारे में बताएंगे, जो आपकी रसोई में ही आपको मिल जाएंगी।
शहद
त्वचा के लिए शहद के एक नहीं अनेक लाभ हैं और इसकी सबसे बड़ी खूबी है कि इसे आप किसी भी टाइप की त्वचा पर लगा सकती हैं और इसके कोई भी साइड इफेक्ट्स नहीं है। आप कई तरह से शहद का प्रयोग अपनी त्वचा पर कर सकती हैं।
ऑयली त्वचा है तो आप शहद में नींबू के रस की 5 बूंदे मिक्स करें और चेहरे की मसाज करें। वहीं त्वचा ड्राई है तो आप डायरेक्ट शहद का प्रयोग कर सकती हैं या फिर आप दूध में शहद को मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। इसके बाद आप साधारण पानी से चेहरे को वॉश कर सकती हैं।
नारियल का तेल
नारियल का तेल भी त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं होता है। आप इसका प्रयोग डायरेक्ट त्वचा पर कर सकती हैं। होली के रंगों से यदि त्वचा में रूखेपन के साथ-साथ एलर्जी हो गई है, तो इसमें भी नारियल का तेल आपके लिए मददगार हो सकता है।
दूध
ऑयली त्वचा के लिए पका हुआ दूध और ड्राई स्किन के लिए कच्चा दूध अच्छा विकल्प होता है। दूध में फैटी एसिड और लैक्टिक एसिड आदि होते हैं, जो त्वचा की डीप कंडीशनिंग करते हैं और त्वचा की ड्राईनेस को कम करते हैं।
दूध में क्लीनिंग प्रॉपर्टीज भी होती हैं, जो त्वचा पर लगे होली के रंग को रिमूव करने में भी मदद करते हैं। इतना ही नहीं, दूध एक अच्छा नेचुरल एक्सफोलिएट होता है, इससे त्वचा में जमी डेड स्किन की परत भी रिमूव हो जाती है।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल भी नेचुरल मॉइश्चराइजर का अच्छा सोर्स होता है। खासतौर पर स्किन ऑयली या कॉम्बिनेशन है तो आपको इससे बेहतर विकल्प और कोई नहीं हो सकता है। मगर इस बात का ध्यान रखें कि एलोवेरा जेल हर किसी की स्किन पर सूट नहीं करता है, इसलिए आप गुलाब जल के साथ इसे मिक्स करके लगा सकती हैं।
घर पर लगे एलोवेरा जेल के पौधे से आप जेल निकाल रही हैं, तो इसकी पत्ती को कुछ वक्त के लिए आपको पानी में डालकर रखना है और फिर जब उसका पीलापान निकल जाए, तब आप पत्ती से जेल को अलग करें और गुलाब जल के साथ मिक्स करके उसे लगाएं।
पपीता
पपीता भी त्वचा को अच्छे से मॉइस्चराइज करता है। इसके लिए आपको पपीते के एक टुकड़े को अच्छी तरह से मैश करना है और फिर इसे चेहरे पर लगाना है। आप लाइट मसाज के साथ इसे चेहरे पर लगा सकती हैं और 10 मिनट बाद चेहरे को साफ कर सकती हैं।
नोट- ऊपर बताए गए सभी नुस्खे बिना स्किन पैच टेस्ट के प्रयोग में न लाएं।