Close

राजिम भक्तिन माता भोग भंडारे में हजारों लोगों को मिला भरपेट भोजन

० रविवार को गरियाबंद कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के सहयोग से भंडारे का आयोजन

राजिम। राजिम कुंभ कल्प मेला में साहू समाज राजिम भक्तिन मंदिर समिति द्वारा भोग भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। 24 फरवरी से प्रारंभ हुए यह भंडारा 8 मार्च महाशिवरात्रि तक चलेगा। भंडारे में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं निशुल्क भरपेट भोजन प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं। समिति के द्वारा लाउड स्पीकर से अनाउंस कर मेला में घूम रहे लोगों को भोजन के लिए आमंत्रित किया जाता है। रविवार 3 मार्च को गरियाबंद कलेक्टर  दीपक अग्रवाल के सहयोग से भंडारे का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री अग्रवाल की धर्मपत्नी श्रीमती पुनिता अग्रवाल उनके प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित हुई।

इस दौरान राजिम माता की पूजा अर्चना कर भंडारे की शुरूआत की। कलेक्टर की पत्नी श्रीमती अग्रवाल ने स्वयं लोगों को भोजन प्रसादी परोसा। रविवार को हजारों श्रद्धालुओं ने स्वादिष्ट आलू प्याज की सब्जी, कड़ही, चावल, सलाद ग्रहण कर भोजन प्रसादी का आनंद लिया। इस दौरान श्रीमती अग्रवाल ने अपनी दो बेटियों के साथ प्रसादी ग्रहण भी किया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञान स्वरूपानंद (अक्रिय) जी महाराज, साहू समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, समिति के पदाधिकारी गण लालाराम साहू, श्याम साहू, भोले साहू, बोधन साहू, परदेशीराम साहू, रामकुमार साहू, राजेश साहू, महेंद्र साहू, शेखर, ईश्वरी, नूतन राम साहू, भवानी शंकर साहू, रमेश साहू, छन्नूलाल साहू, राजिम एसडीएम धनंजय नेताम सहित साहू समाज के लोग सहयोग में जुटे हुए है।

scroll to top