नेशनल न्यूज़। ‘मोदी उपनाम’ वाली अपनी 2019 की टिप्पणी संबंधी मानहानि के एक मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत की निचली अदालत से जमानत मिल गई है। राहुल गांधी को कोर्ट से 13 अप्रैल तक जमानत मिली है। वहीं सजा के खिलाफ याचिका पर सुनवाई 3 मई को होगी। 13 अप्रैल को फिर से जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी कोर्ट में राहुल गांधी के साथ मौजूद रहीं।
राहुल गांधी ने कोर्ट में जमानत याचिका और उनको सुनाई गई दो साल की सजा के खिलाफ याचिका दायर की थी। कोर्ट ने जमानत याचिका पर सोमवार को ही सनवाई करते हुए जमानत दे दी जबकि सजा के खिलाफ सुनवाई के लिए 3 मई निर्धारित की। बता दें कि सूरत की कोर्ट ने उन्हें उस भाषण के लिए पिछले महीने दोषी ठहराया था और दो साल की सजा सुनाई थी, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के उपनाम को दो भगोड़े उद्योगपतियों के साथ जोड़ा था।