स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए निवेशक के पास डीमैट अकाउंट (Demat Account) जरूर होना चाहिए. इसके साथ ही ट्रेडिंग खाता (Trading Account) भी जरूरी है. डीमैट अकाउंट खोलने पर आपको फीस देनी होती है. लेकिन, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने मोबाइल ऐप SBI YONO ऐप के जरिए ग्राहकों को मुफ्त में डीमैट अकाउंट खोलने का ऑफर दे रहा है. साथ ही पहले साल में अकाउंट होल्डर को किसी तरह का AMC चार्ज नहीं देना होगा.
स्टेट बैंक को ऑफ इंडिया ने इस ऑफर की जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के द्वारा दी है. बैंक ने ट्वीट में कहा, ‘अपना पहला डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट खोले एसबीआई के योनो ऐप के जरिए. आपको डीमैट अकाउंट और पहले साल के डीपी एएमसी पर किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा.’
SBI Yono App के जरिए इस तरह खोलें डीमैट अकाउंट-
- डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आप सबसे आप ऐप पर लॉगिन करें.
- इसके बाद आपको Menu दिखेगा जिसके लेफ्ट साइट पर क्लिक करें.
- डॉप मेन्यू खुलेगा.
- Invest ऑप्शन पर क्लिक करें.
- Open Demat And Trading Account ऑप्शन पर क्लिक करें.
- फिर Through SBICap Securities के जरिए अकाउंट ओपन करें.
- मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें.
- आपका डीमैट अकाउंट खिल जाएगा.
क्या है डीमैट अकाउंट
अगर आप म्यूचुअल फंड, शेयर मार्केट, बांड्स आदि में निवेश की प्लानिंग बना रहे हैं तो आपको इन सभी में निवेश करने के लिए एक डीमैट और ट्रेडिंग खाते की जरूरत पड़ती है. इस खाते के जरिए निवेशक बिना किसी परेशानी के ट्रेडिंग में हिस्सा ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें- जमीन पर सोने से पीठ दर्द की समस्या हो जाएगी गायब, शरीर को मिलते हैं कई फायदे
One Comment
Comments are closed.