- राहुल तेवतिया: राहुल तेवतिया ने भी आईपीएल के पिछले सीजन में अपने शानदार प्रदर्शन का लोहा मनवाया था. उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक ओवर में 5 सिक्स लगाने के लिए याद किया जाता है. वो शानदार बल्लेबाज के साथ-साथ एक अच्छे लेग स्पिनर भी हैं. वो इस साल टी-20 वर्ल्ड कप के में न सिर्फ बैकअप स्पिनर बल्कि एक ऑलराउंडर के तौर पर टीम इंडिया को फायदा पहुंचा सकते हैं.
- ईशान किशन: ईशान किशन भी पिछले कुछ समय से प्रतिभावान विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में उभरे हैं. किशन अबतक 51 आईपीएल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 1211 रन बनाए हैं. मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले इस बल्लेबाज ने साल 2020 के आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया था. यदि वो इस साल भी पिछले साल का प्रदर्शन दोहराते हैं तो उन्हें भारतीय टी-20 टीम में शामिल किया जा सकता है.
- देवदत्त पड़िक्कल: देवदत्त पड़िक्कल ने अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत 2018 में की थी. तब से अब तक वो घरेलू टी20 क्रिकेट में कुल 33 मैच खेल चुके हैं. इस साल विजय हजारे ट्रॉफी में भी पड़िक्कल ने 147.40 के शानदार औसत से 7 मैचों में रिकॉर्ड 737 रन बनाए थे. अगर इसी तरह का प्रदर्शन वो आईपीएल 2021 में भी जारी रखते हैं तो निश्चित तौर पर आगामी टी20 विश्व कप में वो भारतीय टीम में अपनी जगह बना सकते हैं.
- राहुल चाहर: राहुल चाहर को हाल में ही भारतीय टी-20 टीम में शामिल किया गया था. वो आईपीएल के 31 मैचों में 7.47 की इकॉनमी रेट से 30 विकेट हासिल कर चुके हैं. वो मुंबई इंडियंस के सबसे भरोसेमंद स्पिनर्स में से एक हैं. विश्व कप में विराट कोहली के लिए वो बेस्ट स्पिन विकल्प साबित हो सकते हैं.
- रवि बिश्नोई: राजस्थान के 20 वर्षीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने पिछले साल 2020 के आईपीएल सीजन में अपने प्रदर्शन से विपक्षी टीमों के छक्के छुड़ा दिए थे. रवि ने पूरे सीजन में कुल 12 विकेट अपने नाम किए और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट भी शानदार रहा. इस साल एक बार फिर यदि वो शानदार प्रदर्शन करते हैं तो कप्तान कोहली उन्हें विश्वकप 2021 की टीम में शामिल कर सकते हैं.