Close

पुंछ जिले में सेना के वाहन पर हुए आतंकवादी हमले में कई लोगों को लिया गया हिरासत में

जम्मू-कश्मीर।शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के वाहन पर हुए आतंकवादी हमले की जांच के सिलसिले में सुरक्षा बलों ने कई लोगों को हिरासत में लिया हैं। सू्त्रों ने आज यहां बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है। उन्होंने बताया कि इलाके में सेना और पुलिस का शुरू किया गया तलाशी अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा, जांच में खोजी कुत्तों और हेलिकॉप्टरों को भी सेवा ली जा रही है। उन्होंने बताया कि भीमबेर गली से भाटा धुरियान तक जम्मू को राजौरी और पुंछ जिलों से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 144-ए पर भी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह के साथ-साथ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक उच्च स्तरीय दल ने सेना के वाहन हमला स्थल का दौरा किया। एनआईए की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और पूरे हालात का जायजा लिया। डीजीपी के साथ एडीजी जम्मू जोन मुकेश सिंह भी थे। बाद में उन्होंने राजौरी सुरक्षा बल के अधिकारियों के साथ कई बैठकों की और समग्र सुरक्षा स्थिति तथा क्षेत्र में शुरू किए गए आतंकवाद विरोधी अभियानों की समीक्षा की। हमले में शहीद हुए जवानों में पंजाब के हवलदार मनदीप सिंह, लांस नायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकिशन सिंह और सिपाही सेवक सिंह और ओडिशा के लांस नायक देबाशीष बिस्वाल शामिल हैं। सेना ने शुक्रवार को शहीद पांच जवानों के लिए पुष्पांजलि समारोह भी आयोजित किया।

 

scroll to top