Close

गोल्ड और सिल्वर में गिरावट का दौर, जानें आज किस भाव बिक रहा है सोना

अमेरिका में रोजगार के बेहतर आंकड़ों के बाद निवेशकों का रुझान शेयर और दूसरे जोखिम भरे निवेश की ओर बढ़ने के बाद इंटरनेशनल मार्केट  गोल्ड के दाम में गिरावट दर्ज की  गई. हालांकि कमजोर डॉलर और महंगाई के बढ़ते दबाव की वजह से यह गिरावट सीमित रही.

घरेलू मार्केट में एमसीएक्स में शुक्रवार को गोल्ड 0.40 फीसदी घट  कर 48,350 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं सिल्वर में 0.80 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 71,292 रुपये किलो पर पहुंच  गया. विश्लेषकों का मानना है कि एक महीने में गोल्ड के दाम 51 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच सकता है. अगर गोल्ड 46 से 47 हजार के रेंज में रहता है तो इसमें खरीदारी की जा सकती है.

 इस बीच, अहमदाबाद के स्पॉट मार्केट में गोल्ड 47569 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका. वहीं गोल्ड फ्यूचर 48561 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका.  गुरुवार को दिल्ली में गोल्ड में  416 रुपये की गिरावट आई थी और यह 48593 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था. इसी तरह चांदी भी प्रति किलो 475 रुपये सस्ती होकर 71575 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई थी.

इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड में गिरावट का दौर चल रहा है. स्पॉट गोल्ड 0.2 फीसदी गिर कर 1872.21 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.4 गिरा और 1873.70 डॉलर प्रति औंस पर बिका. हालांकि दुनिया के सबसे गोल्ड आधारित ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 0.6 फीसदी बढ़ कर 1037.09 टन पर पहुंच गई. अमेरिकी अर्थव्यवस्था के बेहतर आंकड़ों के साथ ही गोल्ड में अभी और गिरावट देखने को मिल सकती है.  हालांकि भारत में गोल्ड में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगी. देश में फिलहाल फिजिकल गोल्ड की मांग में गिरावट दिख रही है.

 

ये भी पढ़ें – आयकर विभाग का ई-फाइलिंग वेब पोर्टल 1 से 6 जून तक रहेगा बंद, 7 जून से होने जा रहा है बड़ा बदलाव

One Comment
scroll to top