Close

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देंगे करोड़ों रुपए की सौगात, 26 लाख 68 हजार लोगों को होगा लाभ

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की पुण्यतिथि पर प्रदेश के 26 लाख 68 हजार लोगों को ऑनलाइन राशि का वितरण करेंगे. जिसमें प्रदेश के किसान (Farmer), भूमिहीन कृषि मजदूर, पशुपालन एवं समूह से जुड़ी महिलाओं को राशि का वितरण किया जाएगा. ये कार्यक्रम रायपुर (Raipur) स्थित मुख्यमंत्री के निवास कार्यालय में आयोजित किया जाएगा, जिसमें 18 करोड़ 50 लाख की राशि सीधे हितग्राहियों के खातें में ट्रांसफर की जाएगी. छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों में इसकी तैयारी कर ली गई है.

इस योजना से जुड़े लोगों को मिलेगा फायदा

छत्तीसगढ़ सरकार न्याय की मंशा के अनुरूप राज्य में संचालित राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूर न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को राशि वितरण करेगी. इस कार्यक्रम में सभी जिलों से मंत्री, संसदीय सचिव, विधायक, अन्य जनप्रतिनिधि, किसान, मजदूर, समूह की महिलाएं और ग्रामीण ऑनलाइन शामिल होंगे.

राजीव गांधी न्याय योजना के तहत इतनी राशि का किया जाएगा भुगतान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 21 मई को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत खरीफ वर्ष 2021-22 की पहली किस्त के रूप में किसानों को 1720 करोड़ 11 लाख रुपए, राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमि मजदूर न्याय योजना के तहत 71 करोड़ 8 लाख रुपये तथा गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालकों, गौठान समितियों और महिला समूहों को 13 करोड़ 31 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे.

अब तक इतनी राशि का हो चुका है भुगतान

आपको बता दें कि, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत बीते 2 सालों में राज्य के किसानों को 11 हजार 180 करोड़ 10 रुपए का भुगतान किया जा चुका है.  21 मई को 1720 करोड़ 11लाख रुपए के भुगतान के बाद यह राशि 12 हजार 900 करोड़ 21 लाख रुपए हो जाएगी. राज्य के गन्ना उत्पादक कृषकों को अब तक प्रदाय की गई 122 करोड़ 24 लाख रुपए की राशि को शामिल करने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 13 हजार 22 करोड़ 45 लाख रुपए हो जाएगा.

ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूरों को मिलेंगे इतने करोड़

इसी तरह राज्य के ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूरों को मदद देने के उद्देश्य से संचालित राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूर न्याय योजना के तहत 21 मई को 3 लाख 55 हजार 402 हितग्राहियों को प्रथम किस्त के रूप में 71 करोड़ 8 लाख 4 हजार की राशि जारी की जाएगी. उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत अब भूमिहीन परिवारों को प्रति वर्ष 7 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

गोधन न्याय योजना के तहत 13 करोड़ राशि का किया जाएगा वितरण

मुख्यमंत्री 21 मई को गोधन न्याय योजना के तहत 13 करोड़ 31 लाख रुपए की राशि का अंतरण गोबर विक्रेताओं, गौठान समितियों और महिला समूह के बैंक खातों में करेंगे. इस राशि को मिलाकर कुल 250 करोड़ 40 लाख रुपए का भुगतान पूरा हो जाएगा. जिसमें गोबर विक्रेताओं को 140 करोड़ 71 लाख गौठान समितियों को 63 करोड़ 92 लाख रुपए तथा महिला समूहों को दी गई लाभांश राशि 45 करोड़ 77 लाख रुपए शामिल है.

 

 

यह भी पढ़ें- राजस्थान में पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी, प्रदेश अध्यक्ष पूनिया ने दी ये जानकारी

One Comment
scroll to top