Close

27 जून को कांग्रेस 90 विधानसभा क्षेत्र में सत्याग्रह कर अग्निपथ योजना का विरोध करेगी

अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस 27 जून को छत्‍तीसगढ़ के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में सत्याग्रह करेगी। बुधवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं ने कांग्रेस मुख्यालय दिल्ली में इस मुद्दे पर जोरदार प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक, सांसद और मंत्रियों ने उपस्थिति दर्ज कराई।

मोदी सरकार के गलत निर्णयों का खुलकर विरोध कर रहे राहुल

मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मोदी सरकार के खिलाफ सदन से लेकर सड़क तक जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं। मोदी सरकार के गलत निर्णयों का खुलकर विरोध कर रहे हैं। इससे घबराई मोदी सरकार अब ईडी जैसी सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग कर झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगाकर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के चरित्र हनन का षड्यंत्र कर रही है। लोकतंत्र में सवाल पूछने और आवाज उठाने के अधिकार को दबाया जा रहा है। कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मोदी सरकार के तानाशाही नीतियों से न डरेंगे, न घबराएंगे, बल्कि दमदारी से जनता की आवाज बनेंगे।

अग्निपथ योजना के विरोध में 27 जून को आयोजित एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन में कांग्रेस केंद्र सरकार से इस योजना को तत्काल युवाओं के हित में वापस लेने की मांग करेगी। मरकाम ने कहा कि जिस लोकतंत्र की बदौलत भाजपा केंद्र की सत्ता में काबिज हुई है, उसी लोकतंत्र की मर्यादा को तार-तार किया है।

 

यह भी पढ़ें:- उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा छत्तीसगढ़ के हैंडीक्राफ्ट ऑयटम्स के एक्सपोर्ट को लेकर इंडोनेशिया के हस्तशिल्पियों और वितरकों से की चर्चा

One Comment
scroll to top