Close

भारतीय महिला टीम ने जीता 10 विकेट से वनडे

हरमप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय वनडे टीम ने 4 जुलाई 2022 को 10 का दम दिखाया। भारतीय महिला टीम ने पल्लीकेले के पल्लीकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए 3 मैच की सीरीज के दूसरे वनडे में श्रीलंकाई टीम को 10 विकेट से हराया। भारत की वुमन्स वनडे इंटरनेशनल में 10 विकेट से यह 9वीं जीत है। उसने श्रीलंका के खिलाफ 5वीं बार 10 विकेट से जीत हासिल की है। यही नहीं, भारतीय महिला टीम ने 50 ओवर का यह मुकाबला 146 गेंद पहले ही जीत लिया। भारत ने इसके साथ ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल की। भारत ने पहले वनडे में श्रीलंकाई टीम को 4 विकेट से हराया था।

25.4 ओवर में 174 रन

दूसरे वनडे में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 50 ओवर में 10 विकेट पर 173 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 25.4 ओवर में बिना विकेट खोए 174 रन बनाकर मैच और सीरीज अपने नाम की।

वुमन्स वनडे में भारत की ओर से यह 8वीं सबसे बड़ी साझेदारी है। स्मृति मंधाना ने 11 चौके और एक छक्के की मदद से 83 गेंद में नाबाद 94 रन बनाए। शैफाली वर्मा 71 गेंद में 71 रन बनाकर नाबाद रहीं। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और एक छक्का लगाया।

रेणुका सिंह ठाकुर की  गेंदबाजी ने जलवा बिखेरा

इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने अपनी टीम की जीत की नींव रखी। 26 साल की रेणुका सिंह ठाकुर ने अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरा। एक फरवरी 1996 को हिमाचल प्रदेश के शिमला में जन्मीं रेणुका ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने एक ओवर मेडन भी फेंका। उनके अलावा दीप्ति शर्मा (30 रन पर दो विकेट), मेघना सिंह (43 रन पर दो विकेट) का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा।

यह भी पढ़ें:- कही-सुनी (3 जुलाई-21) : कांग्रेस संगठन और सरकार में तनातनी

One Comment
scroll to top