Close

महंगी हुई टाटा मोटर्स की कारें, वैरिएंट और मॉडल के हिसाब से बढ़ेंगे दाम

टाटा मोटर्स की कारें एक बार फिर महंगी हो गई है। देश की बड़ी ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स ने शनिवार (9 जुलाई) को पैसेंजर व्हीकल की कीमतों में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने कार की कीमतों में 0.55 फीसदी की बढ़ोतरी की है। सभी वेरिएंट्स और मॉडल के दाम बढ़े हैं। नई दरें आज से लागू होगी। आज से नेक्सॉन, पंच, सफारी जैसी कारें महंगी हो गई हैं।

इस वजह से महंगी हुई कारें

टाटा मोटर्स ने कहा कि इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते कारों के दाम बढ़ाए गए हैं। कंपनी घरेलू बाजार में पंच, नेक्सॉन, Harrier और सफारी समेत कई मॉडल बेचती है। टाटा मोटर्स ने पहले ही इस महीने से अपने कमर्शियल व्हीकल की कीमतों में 1.5-2.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर चुकी है।

जून में बिक्री के बेहतर आंकड़े

टाटा मोटर्स ने जून महीने में 45,197 यात्री वाहनों की बिक्री की, जो इसकी किसी एक महीने में हुई सबसे ज्यादा बिक्री है। इसके अलावा कंपनी पिछले महीने भारत में 3,507 ईवी बेची हैं। यह सालाना 433 फीसदी की भारी बढ़ोतरी है। कंपनी अभी तीन इलेक्ट्रिक कारें बेच रही है, जो Tigor EV, Nexon EV, और Nexon EV Max हैं।

टाटा मोटर्स में आ सकती है 22% तक तेजी

ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने टाटा मोटर्स पर ‘ओवरवेट’ की रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 525 रुपये रखा है। ब्रोकरेज का कहना है कि 1QFY23 में वॉल्‍यूम कमजोर है लेकिन JLR की ऑर्डर बुक मजबूत है। मैक्‍वायरी (Macquarie) ने टाटा मोटर्स पर ‘आउटपरफॉर्म’ की रेटिंग बनाए रखी है।

scroll to top