Close

खाकी वर्दी के रौब में लोगों से कर रहे थे वसूली, गाड़ी के साथ तीन फर्जी पुलिस आई पकड़ में

महासमुंद। खाकी वर्दी के रौब का फायदा उठाते तीन फर्जी पुलिस को जिला पुलिस ने पकड़ा है। उनसे गाड़ी की भी जब्ती की गई है। मामला जिले के सराईपाली क्षेत्र का है। जहां जिला पुलिस के नाम पर बदमाश वसूली करते गिरफ्तार किया गया है।

कार्रवाई में आरोपियों से पुलिस का नेमप्लेट और नीली बत्ती सायरन लगा स्कॉर्पियो वाहन जब्त किया गया है। आरोपियों से एक नग AK 47 का जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। पीड़ितों ने बताया कि फर्जी पुलिस से इस मार्ग से आने-जाने वाले खासे परेशान थे। किसी न किसी बहाने से वे लोगों से पैसे वसूल रहे थे।

महासमुंद पुलिस से मिली जानकारी अनुसार एनएच 53 पर ग्राम चट्टीगिरोला और भोथलडीह के बीच की घटना है। जहां स्कार्पियो गाड़ी CG08 AK 7065 में पुलिस का नेमप्लेट एवं नीली बत्ती सायरन लगाकर खुद को पुलिस बताकर तीन व्यक्ति आने-जाने वाले राहगीरों को रोककर चालान के नाम पर पैसा वसूल रहे थे।

पुलिस ने तीनों बदमाशों को स्कार्पियो क्र. CG08 AK 7065 में पुलिस का नेमप्लेट लगाए देखा। उसके बाद वाहन में नीली बत्ती सायरन लगाए हुए लोगों को रोकते हुए सरायपाली पुलिस ने पकड़ा। आरोपियों को धारा 170,419 भादवि के तहत गड़बड़ी करते पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इस दौरान आरोपियों के कब्जे से एक स्कार्पियो वाहन 07 लाख की, एक नग AK47 का कारतूस, नगदी रकम 4500 रुपे, 04 नग मोबाइल करीब 35000 रुपए जुमला 7,39,500 रूपए जब्त किया गया है। आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है।

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम रविंद्र प्रताप सिंह पिता रणविजय सिंह (32 साल), साकिन सरायगनई, थाना कंधई हनुमानगंज, जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश, वर्तमान पता दुबे कालोनी, मोवा रायपुर, भूपेंद्र प्रताप सिंह पिता राजेंद्र सिंह (36 साल, साकिन टिकैतनपट्टी, पोस्ट सरायआनादेव, थाना जठवारा, जिला प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश, दुबे कालोनी, मोवा रायपुर और वीरजीत देवांगन पिता शत्रुघन देवांगन, जाति कोष्टा (22 वर्ष) सा. सुकुल दैहान, थाना लालबाग, जिला राजनांदगांव छग का निवासी होना बताया है।

scroll to top