Close

गृहमंत्री बोले- जिस देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं होती वो कभी सुरक्षित नहीं होता

नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बीएसएफ के 18वें अलंकरण समारोह में शामिल हुए. जवानों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने बलिदानियों को सलाम किया. उन्होंने कहा, जिस देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं होती वो कभी सुरक्षित नहीं होता.

अमित शाह ने कहा, “मैं उन लोगों को सलाम करता हूं जिन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया है क्योंकि पूरा देश जानता है कि आप सजग बनकर देश की सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं. इसी कारण आज देश लोकतंत्र के अपनाए हुए विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है, उन बलिदानियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता. सीमा सुरक्षा के काम में लगे BSF और सभी पैरामिलिट्री फोर्स के कारण आज भारत विश्व के नक्शे पर अपना गौरवमय स्थान दर्ज करा रहा है.”

सीमा सुरक्षा बल का अलंकरण समारोह का आयोजन 2003 से हर साल बीएसएफ के प्रथम महानिदेशक और पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित केएफ रूस्तमजी के जन्मदिवस के अवसर पर किया जाता है. लेकिन इस साल कोरोना महामारी के चलते इसका आयोजन आज किया जा रहा है. इस साल 27 सीमा प्रहरियों जिनमें 14 ‘वीरता के लिए पुलिस पदक’ और 13 ‘सराहनीय सेवा के लिये पुलिस पदक’ (3 सेवानिवृत सहित) से अलंकृत किया जाएगा.

 

 

ये भी पढ़ें- बारिश में खाएं उबला हुआ स्पेशल सलाद, वजन कम करने के अलावा मिलेंगे कई फायदे

One Comment
scroll to top