देश में डिजिटल लेनदेन का चलन तेजी से बढ़ रहा है. शॉपिंग से लेकर ग्रॉसरी स्टोर में भी लोग ऑनलाइन पेमेंट करना पसंद कर रहे हैं. वैसे तो ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए लोग चंद मिनट में लाखों का लेनदेन कर सकते हैं, लेकिन इस दौरान सावधानी बरतने की भी काफी जरूरत होती है. ऑनलाइन बैंकिंग के दौरान छोटी सी गलती से आपका अकाउंट ‘साफ’ हो सकता है. आज आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप ऑनलाइन बैंकिंग को ज्यादा सुरक्षित बना सकते हैं.
सेफ बैंकिंग के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स
1. सबसे पहले आप ऑनलाइन बैंकिंग के पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहें और उसे किसी के साथ शेयर ना करें. ध्यान रखें कि पासवर्ड में कभी भी अपना नाम या फोन नंबर न डालें. पासवर्ड काफी मजबूत होना चाहिए, जिसे कोई और एक्सेस ना कर सके. अगर आपको ऐसा करने में कोई दिक्कत आए, तो नजदीकी बैंक शाखा में जाकर अपनी परेशानी का समाधान करा सकते हैं. पासवर्ड से संबंधित कोई भी परेशानी कस्टमर केयर के जरिए सॉल्व करने की कोशिश न करें.
2. हमेशा लोगों को ऑनलाइन बैंकिंग के लिए अपना पर्सनल कंप्यूटर, लैपटॉप या स्मार्टफोन इस्तेमाल करना चाहिए. साइबर कैफे या किसी अन्य व्यक्ति के लैपटॉप या कंप्यूटर से ऐसा करना आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है. यह आपके अकाउंट की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है. इसके अलावा अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में भी बैंकिंग का पासवर्ड सेव नहीं करना चाहिए.
3. अक्सर आपने देखा होगा कि लोग पब्लिक वाईफाई का खूब इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आप ऑनलाइन बैंकिंग करते वक्त पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल न करें. कई बार हैकर पब्लिक वाईफाई के जरिए लोगों को अपना निशाना बनाते हैं. हमेशा ऑथेन्टिक वाईफाई या अपना इंटरनेट इस्तेमाल करें. इसके अलावा अपने स्मार्टफोन और लैपटॉप में एंटी वायरस इंस्टॉल कर लें, ताकि किसी भी संदिग्ध वाईफाई की जानकारी आपको मिल सके.
4. आप ऑनलाइन शॉपिंग या पेमेंट करते वक्त अपने डेबिट कार्ड या एटीएम का इस्तेमाल बेहद सावधानी के साथ करें और किसी भी संदिग्ध वेबसाइट पर डिटेल ना डालें. साथ ही अपनी बैंकिंग डिटेल किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर ना करें. बैंक अकाउंट नंबर, यूजर नेम, पासवर्ड, ओटीपी या एटीएम का पिन को सीक्रेट रखें. अगर आपके ईमेल पर कोई संदिग्ध मेल या लिंक भेजा जाता है, तो उस पर क्लिक ना करें. इस बारे में आप तुरंत बैंक को सूचित करें.
5. आपका बैंक कभी भी फोन कॉल के जरिए किसी तरह की डिटेल नहीं मांगता. इसलिए अगर आपसे कोई फोन करके बैंक कर्मचारी बताए और बैंकिंग डिटेल मांगें, तो उसे कोई जानकारी न दें. साथ ही इस बारे में अपने बैंक को जानकारी दें. बैंक कभी भी आपसे फोन, मैसेज या ईमेल के जरिए किसी तरह की जानकारी नहीं मांगते.
यह भी पढ़ें- इनकम टैक्स रिटर्न भरते समय इन जरूरी बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकता है नुकसान
One Comment
Comments are closed.