रायपुर। महासमुंद जिले में आकाशीय बिजली गिरने की घटना में 5 श्रमिकों की मौत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुख व्यक्त किया है। सीएम ने घटना में घायल 6 श्रमिकों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं मृतकों के परिजनों को राहत राशि देने की घोषणा की है।
सीएम ने पूरी प्रक्रिया जल्द पूरा करने व घायलों के इलाज के लिए कलेक्टर को निर्देश दिए हैं। बघेल ने हादसे में मृत प्रत्येक श्रमिक के परिजनों को आरबीसी 6-4 के प्रावधानों के अनुरूप 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि महासमुंद जिले के थाना सिंघोड़ा के अंतर्गत ग्राम घाटकछार में आकाशीय बिजली गिरने से जानकी, लक्ष्मी यादव, बसंती नाग, जमोवती, नोहरमति की मृत्यु हो गई। इस घटना में पंकजनी यादव, पार्वती मालिक, तपस्वनी, पुन्नी, गीतांजलि, शशि मुझी घायल हो गई हैं। उनका सरायपाली स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है।